Advertisement
दो महीने से बिजली की किल्लत झेल रही है राजधानी
कछुए की रफ्तार से चल रहा अंडरग्राउंड केबलिंग का काम रांची :राजधानी में पिछले दो महीनें से बिजली की स्थित खराब है और लोग परेशान हैं. शहर के बड़े इलाके में लगातार छह घंटे से बिजली अधिक बंद रह रही है. विभाग की अोर से तय समय के घंटों बाद उपभोक्ताअों को बिजली मिल रही […]
कछुए की रफ्तार से चल रहा अंडरग्राउंड केबलिंग का काम
रांची :राजधानी में पिछले दो महीनें से बिजली की स्थित खराब है और लोग परेशान हैं. शहर के बड़े इलाके में लगातार छह घंटे से बिजली अधिक बंद रह रही है. विभाग की अोर से तय समय के घंटों बाद उपभोक्ताअों को बिजली मिल रही है. पॉली कैब की अोर से राजधानी में अंडरग्राउंड केबलिंग, नये ट्रांसफारमर लगाने, जरूरी उपकरण बदलने और सब-स्टेशन बनाये जाने समेत अन्य काम किये जा रहे हैं.
इस वजह से घंटों बिजली बंद की जा रही है. विभाग की ओर से बताया गया है कि पॉली कैब को जून 18 तक शहर में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का का पूरा करना है. जबकि, वास्तविकता यह है कि अब तक 30 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हो पाया है. इधर, विभाग के अधिकारी भी मानते हैं कि तय समय तक 60 प्रतिशत काम ही पूरा हो पायेगा. ऐसे में आशंका है कि जब तक यह काम पूरा नहीं हो जाता है, तब तक घंटों बिजली बाधित रहेगी.
शाम पांच बजे आनी थी बिजली, छह बजे आयी : राजधानी के बड़े इलाके में रविवार को भी मरम्मत कार्य किये जाने के कारण बिजली बंद थी. विभाग की अोर से इसकी सूचना दी गयी थी कि शाम पांच बजे तक आरएंडडी फीडर के परासटोली, दर्जी मोहल्ला, मेकन, साउथ व नार्थ अॉफिस पाड़ा, डोरंडा कॉलेज रोड, बिरसा चौक, हवाई नगर, शुक्ला कॉलोनी, गांधीनगर सहित अन्य संबंधित इलाकों को बिजली नहीं मिलेगी. लेकिन, बिजली छह बजे के बाद मिली. ऐसा ही हाल अन्य इलाके में भी रहता है.
ये हाल है
पॉली कैब को मिली है शहर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी
जून 18 तक काम पूरा करना है एजेंसी को, लेकिन अब तक 30 प्रतिशत भी नहीं हुआ
पॉली कैब के प्रतिनिधि से कहा गया है कि वे मार्च तक केबल लगाने का काम पूरा कर लें. केबल लगाने का काम बिजली व्यवस्था को बेहतर करने के लिए किया जा रहा है. अभी थोड़ी परेशानी हो रही है. लेकिन बाद में इसी व्यवस्था के जरिये लोगों को जीराे कट बिजली मिलने लगेगी. बहरहाल केबल लगाने के कारण ही बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है. अब आगे कोशिश होगी कि कम से कम बिजली कटे, ताकि लोगों को परेशानी न हो. बहरहाल शहर में 40 प्रतिशत तक केबल लगाने का काम पूरा कर लिया गया है.
डी झा, महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता, रांची एरिया बिजली बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement