10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : एक दांत लगाने का खर्च 14 हजार, पर मरीजों से डेंटिस्ट वसूलते हैं ‍35,000

II राजीव पांडेय II प्रभात खबर अपने पाठकों को कार्डियेक स्टेंट, आर्थो इंप्लांट का खेल, आंख का लेंस व सर्जिकल आइटम में मनमानी वसूली की खबर समय-समय पर बताने का काम करता रहा है. इस कड़ी में हम डेंटल इंप्लांट में हो रहे खेल के बारे में बता रहे हैं. डेंटल इंप्लांट में कैसे मरीजों […]

II राजीव पांडेय II
प्रभात खबर अपने पाठकों को कार्डियेक स्टेंट, आर्थो इंप्लांट का खेल, आंख का लेंस व सर्जिकल आइटम में मनमानी वसूली की खबर समय-समय पर बताने का काम करता रहा है. इस कड़ी में हम डेंटल इंप्लांट में हो रहे खेल के बारे में बता रहे हैं. डेंटल इंप्लांट में कैसे मरीजों को ठगा जाता है, इसकी जानकारी दे रहे हैं.
रांची : डेंटल इंप्लांट के नाम पर मरीजों से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है. दांत के हर क्लिनिक में इसकी अलग-अलग कीमत है. दांत के इंप्लांट (टाइटेनियम) की कीमत 6,500 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत का एक दांत लगाने की पूरी प्रक्रिया में मुश्किल से 14 हजार रुपये खर्च आता है.
पर मरीजों से 35 हजार तक वसूले जाते हैं. अगर महंगा इंप्लांट लगाया, तो एक दांत लगाने का खर्च 60,000 रुपये तक चला जाता है. मरीज की बोन ग्राफ्टिंग करनी पड़े, तो यह खर्च और बढ़ जाता है. नाम नहीं छापने की शर्त पर दांत के एक डॉक्टर ने बताया : पूरी प्रक्रिया में तीन महीने का समय लगता है. डॉक्टर इंप्लांट की पूरी प्रक्रिया की जानकारी मरीजों को नहीं देते हैंमरीज को सिर्फ इंप्लांट की प्रक्रिया के बारे में ही बताया जाता है.
कई बार कंपनी इंप्लांट मुफ्त में भी देती है : ऑस्टिन नामक कंपनी के इंप्लांट की शुरुआती कीमत 8,000 रुपये है. लेकिन थोक मेंं खरीदने पर दांत के डॉक्टरों को यह कम कीमत पर भी मिल जाती है. कई बार कंपनी इंप्लांट मुफ्त में भी देती है. हीलिंग एबेटमेंट की कीमत 1500 से 2,000 होती है. इसे एक बार खरीदने के बाद डॉक्टर इसका उपयोग तीन से चार मरीजों में करते हैं. पर मरीजों से इसका एमआरपी दिखा कर पैसे वसूले जाते हैं.
डॉक्टर सबसे पहले मरीज के दांत का इंप्रेसिंग (दांत की मापी) करते हैं. इसके लिए दो हजार रुपये वसूलते हैं. इसके बाद कोलकाता, मुंबई एर्नाकुलम व हैदराबाद स्थित लैब में दांत बनाने का ऑर्डर दिया जाता है. लैब से दांत आने के बाद दोबारा एबेटमेंट का प्रयोग कियाजाता है, जिसके नाम पर तीन हजार रुपये वसूले जाते हैं. नोबेल व स्ट्रोमैन कंपनी का एक दांत लगाने पर 60,000 रुपये तक वसूलते हैं.
डेंटल इंप्लांट के नाम पर रांची में मरीजों से हो रही है मनमानी वसूली
ऐसे करते हैं वसूली
1 मरीज को तीन से चार दांत लगाने हैं, तो उसे महंगा इंप्लांट दिखा कर एक-दो सस्ता इंप्लांट कर दिया जाता है. इंप्लांट
जबड़े में चला जाता है, जिसकी पहचान मरीज नहीं कर सकता है
2 हीलिंग एबेटमेंट की कीमत दो हजार रुपये है. इसका उपयोग तीन मरीजों में किया जाता है. पर डॉक्टर एक ही मरीज से दो हजार रुपये ले लेते हैं
3 थोक मेंं खरीदने पर दांत के डॉक्टरों को इंप्लांट कम कीमत पर मिल जाता है
4 दोबारा एबेटमेंट के प्रयोग के लिए भी 4,000 रुपये लेते हैं. जबकि एक मरीज पर सिर्फ दो हजार रुपये खर्च होता है
5डॉक्टर बताते हैं कि इंप्लांट किट 1.5 से दो लाख में आता है, जिसका खर्च भी पूरी प्रक्रिया में जोड़ना पड़ता है. लेकिन डॉक्टरों को इंप्लांट किट एक बार खरीदना पड़ता है, जिसका उपयोग वह कई साल तक करते हैं
एक दांत के इंप्लांट का खर्च (डॉक्टरों के लिए)
प्रक्रिया खर्च
इंप्लांट 6500
हीलिंग एबेटमेंट 500-700
(दो हजार में आता है, एक का उपयोग तीन मरीजों में)
इप्रेसिंग चार्ज 800
दांत बनने का खर्च (लैब कॉस्ट) 3,000
एबेटमेंट 2000
(4000 में आता है, एक का उपयोग दो मरीजों में)
डेंटल इंप्लांट ड्रग एंड काॅस्मेटिक एक्ट के मेडिकल डिवाइस रूल 2017 में शामिल है. लेकिन राज्य के औषधि निरीक्षकों को इसकी शक्ति नहीं दी गयी है. निदेशालय में इस पर काम चल रहा है.
– डॉ सुजीत कुमार,
संयुक्त निदेशक औषधि
ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट में आता है
डेंटल इंप्लांट ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के मेडिकल डिवाइसेस रूल 2017 में शामिल है. यह नियम पूरे देश में एक जनवरी 2018 से लागू हो गया है. इस नियम के मुताबिक औषधि निरीक्षकों को डेंटल क्लिनिक में जाकर इंप्लांट की गुणवत्ता की जांच करनी है. लेकिन राज्य में अभी इस नियम का अनुपालन ही नहीं हो पाया है.
रांची में 250 से ज्यादा डेंटल सेंटर
राजधानी में छोटे-बड़े करीब 250 से ज्यादा डेंटल क्लिनिक हैं. अधिकतर डॉक्टर इंप्लांट लगाने का काम करते हैं. पुराने डॉक्टर महीने में 15 से 20 इंप्लांट लगाते हैं. सूत्रों की मानें, तो कई ऐसी क्लिनिक में भी इंप्लांट लगाया जाता है, जहां यह नहीं करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें