प्रभात खबर और रिलायंस ट्रेंड्स के संयुक्त आयोजन में बिहार-झारखंड के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
नव उत्सव का ग्रैंड फिनाले में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया उत्साह
रांची. प्रभात खबर और रिलायंस ट्रेंड्स की ओर से आयोजित नव उत्सव का ग्रैंड फिनाले गुरुवार को फ्यूजन हाइट ट्रेंड्स मॉल, कचहरी रोड में आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. बिहार और झारखंड के कोने-कोने से विजेता उपस्थित हुए. ‘माय फेस्टिव माय लुक’ में आर्या राज और ‘माय फेस्टिव रील’ में टियाना भारद्वाज विजेता बनीं. साथ ही फर्स्ट और सेकेंड रनरअप को भी नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. दोनों वर्गों के विजेताओं को 35-35 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. फर्स्ट और सेकेंड रनरअप को क्रमशः 25 हजार और 15 हजार रुपये का चेक दिया गया. कार्यक्रम में प्रभात खबर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर ने कहा कि पिछले चार वर्षों से आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय है. तीन महीने तक चला नव उत्सव एक सफल आयोजन रहा, जिसमें बिहार और झारखंड के हजारों लोगों ने भाग लिया. ग्रैंड फिनाले में झारखंड और बिहार के विजेता शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ट्रेंड्स के इस प्रयास से ग्राहक खुश और संतुष्ट हैं. ग्राहक ऐसे आयोजनों में शामिल होना चाहते हैं. यही कारण है कि आज रिलायंस दिन-दोगुनी, रात-चौगुनी तरक्की कर रही है. इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों का जुड़ाव बढ़ता है और बाजार को मजबूती मिलती है. मौके पर ट्रेंड्स के बिजनेस हेड अयास सोम, अमित पांडेय, ट्रेंड्स के अन्य अधिकारी, प्रभात खबर के ब्रांड हेड डॉ मंजीत सिंह संधु और समस्त ब्रांड टीम उपस्थित थी. मालूम हो कि फेस्टिव सीजन दुर्गा पूजा, धनतेरस और छठ के दौरान प्रतिभागियों को ‘माय फेस्टिव रील’ में 40 सेकेंड का वीडियो और ‘माय फेस्टिव माय लुक’ में अपनी तस्वीर भेजनी थी. इसमें झारखंड और बिहार के कोने-कोने से प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं.सांस्कृतिक कार्यक्रमों से रंगारंग हुआ ग्रैंड फिनाले
नव उत्सव के ग्रैंड फिनाले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रतिभागियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं. वहीं, दर्शकों के लिए भी फन इवेंट आयोजित किये गये. क्वाइन बैलेंसिंग और टंग ट्विस्टर जैसी प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रियांशी कुमारी और टियाना की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं, अनुमेहा की प्रस्तुति पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजायीं.प्रतियोगिता में शामिल विजेताओं के नाम
माय फेस्टिव माय लुक
आर्या राज – 35000 रुपयेतनू कुमारी – 25000 रुपयेयशवी चौधरी – 15000 रुपये
माय फेस्टिव रील
टियाना भारद्वाज – 35000 रुपयेअनुमेहा – 25000 रुपयेप्रियांशी – 15000 रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

