रांची : प्रभात खबर का तीन दिवसीय ऑटो शो नौ फरवरी 2018 से शुरू हो रहा है. 11 फरवरी 2018 तक चलने वाले इस ऑटो शो में विभिन्न कंपनियों द्वारा नयी-नयी कार अौर बाइक का प्रदर्शन किया जायेगा. शो में लोगों के मनोरंजन के लिए एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मेला में घूमने वाले लोग यहां पर अपनी मनपसंद गाड़ियों की बुकिंग भी करा सकेंगे. मेला में एसेसरीज के भी स्टॉल होंगे. अॉटो शो सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक चलेगा. इस शो का रेडियो पार्टनर रेडियो धूम (104.8 एफएम) है.
हो रहा है रजिस्ट्रेशन
डांसिग दिवा (मॉम स्पेशल) और किड्स फैशन शो के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है. रजिस्ट्रेशन प्रभात खबर के कोकर स्थित कार्यालय में 11 बजे से शाम पांच बजे तक आकर कराना होगा.
अॉटो शो में पूरे परिवार के लिए होगा फन : इस अॉटो शो में पूरे परिवार के लिए प्रतिदिन विशेष आयोजन होंगे. इसके तहत फन, मस्ती अौर हंगामा होगा. सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र होगा. जीतनेवाले को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इसमें बच्चे, महिला एवं पुरुष भाग ले सकते हैं. सभी प्रतिभागियों को प्रभात खबर की अोर से प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा.
जानकारी के लिए संपर्क करें : 9835482228
नौ फरवरी : मोहनानंदा सांस्कृतिक केंद्र के अंतर्गत मल्हार, फ्यूजन रॉक बैंड के द्वारा संगीतमय प्रस्तुति होगी. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वंदना, डांस प्रतियोगिता डांसिंग दिवा होंगी. आगिरि नंदिनी वीमेंस पावर डांस की प्रस्तुति की जायेगी. देव ज्योति (डीजे) का बॉलीवुड मशाला होगा. डांसिग दिवा में शामिल होनेवाले प्रतिभागियों को चार दिन की ट्रेनिंग विपुल नायक व देव ज्योति द्वारा दी जायेगी. विजेता को डांसिंग दिवा का खिताब मिलेगा. यह कार्यक्रम मॉम स्पेशल है.
10 फरवरी : दीपांजलि ग्रुप द्वारा सेव ट्री की प्रस्तुति होगी. इंटर कॉलेज फैशन शो होगा. इसमें विद्यार्थियों को आर्ट अॉफ झारखंड थीम पर रैंप पर प्रदर्शन करना होगा. विपुल नायक द्वारा आज की द्रौपदी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी व देव ज्योति का मलहारी नृत्य होगा. 11 फरवरी : अंकिता चक्रवर्ती द्वारा गणेश वंदना, विपुल नायक व सुरोजीत जोस द्वारा गोदना नृत्य की प्रस्तुति होगी. बच्चों की डांस प्रतियोगिता व किड्स फैशन शो का भी आयोजन होगा. किड्स फैशन शो में बच्चों की उम्रसीमा सात से 12 साल रखी गयी है.