Advertisement
रांची नगर निगम सिटी बसों के लिए ढूंढ़ रहा ड्राइवर-कंडक्टर
"3000 की जमानत राशि के साथ कर सकते हैं आवेदन रांची : रांची नगर निगम ने 66 सिटी बसें के परिचालन के लिए ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश शुरू कर दी है. इच्छुक ड्राइवर और कंडक्टर से आवेदन मांगा गया है. आवेदन देनेवाले लोगों को जमानत राशि के तौर पर 3000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट […]
"3000 की जमानत राशि के साथ कर सकते हैं आवेदन
रांची : रांची नगर निगम ने 66 सिटी बसें के परिचालन के लिए ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश शुरू कर दी है. इच्छुक ड्राइवर और कंडक्टर से आवेदन मांगा गया है. आवेदन देनेवाले लोगों को जमानत राशि के तौर पर 3000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट नगर निगम को देना होगा.
जमानत राशि लेने के बाद निगम यह देखेगा कि संबंधित चालक बस चला सकता है या नहीं. सब कुछ ठीक रहने के बाद निगम ड्राइवर और कंडक्टर से प्रति बस 500-600 रुपये प्रतिदिन की दर तय करेगा. दर तय होने के बाद संबंधित ड्राइवर और कंडक्टर को प्रतिदिन उतनी राशि निगम को देनी होगी. फिलहाल निगम ने बकरी बाजार को बस डिपो बनाया है. प्रतिदिन सुबह में यहां से बसें निकलेंगी और शाम को बकरी बाजार में खड़ी होंगी. यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी, जब तक नगर निगम को कोई परमानेंट ऑपरेटर नहीं मिल जाता है.
बिजली के खंभों पर विज्ञापन पट्ट लगाने के लिए नगर निगम ने निकाला टेंडर
रांची. राजधानी में 40 हजार से अधिक बिजली के खंभों पर विज्ञापन पट्ट लगाने के लिए नगर निगम ने विभिन्न विज्ञापन एजेंसियों से निविदा आमंत्रित की है. नगर निगम द्वारा निकाले गये इस टेंडर के तहत विज्ञापन लगाने की इच्छुक एजेंसियों को 20 अप्रैल तक निगम में आवेदन जमा करना होगा. 20 अप्रैल को ही टेंडर खुलने का समय निर्धारित किया गया है.
निगम द्वारा निकाले गये इस टेंडर से पूर्व शहर के सभी सड़कों पर ब्राइट न्यून कंपनी द्वारा लाइटों का मेंटनेंस व विज्ञापन पट्ट लगाया जाता था. लेकिन इइएसएल कंपनी द्वारा लगायी गयी लाइटों के कारण निगम ने लाइट मेंटनेंस का काम इइएसएल को ही सौंप दिया है. अब निगम नये सिरे से विज्ञापन पट्ट लगाने के लिए एजेंसी का चयन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement