20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उधोगों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर नीति बने

केंद्रीय बजट से उम्मीदें. झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों ने की मांग रांची : लघु उद्योगों की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए हर राज्य में एमएसएमइ (माइक्रो स्मॉल मीडियम इंटरप्राइजेज) डायरेक्टरेट स्थापित होना चाहिए. फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में इंडस्ट्रियल ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. एमएसएमइ यूनिट के लिए लो रेट पर फाइनांस की […]

केंद्रीय बजट से उम्मीदें. झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों ने की मांग
रांची : लघु उद्योगों की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए हर राज्य में एमएसएमइ (माइक्रो स्मॉल मीडियम इंटरप्राइजेज) डायरेक्टरेट स्थापित होना चाहिए. फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में इंडस्ट्रियल ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. एमएसएमइ यूनिट के लिए लो रेट पर फाइनांस की सुविधा उपलब्ध करायी जाये. प्रभात खबर के तत्वावधान में केंद्रीय बजट से उम्मीदें पर आयोजित परिचर्चा में झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) के सदस्यों ने ये बातें कही. सदस्यों ने कहा कि एमएसएमइ उद्याेग को बढ़ावा देने के लिए बेहतर नीति बनायी जानी चाहिए. इस सेक्टर में कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना चाहिए.
प्रत्यक्ष कर की सीमा बढ़नी चाहिए. सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए लेबर लॉ के अनावश्यक नियमों को समाप्त करना चाहिए और उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए. हर राज्य में एमएसएमइ डायरेक्टरेट स्थापित होना चाहिए, इससे लघु उद्योगों की समस्याओं का त्वरित निदान हो सकेगा.
योगेंद्र कुमार ओझा, अध्यक्ष, जेसिया
एमएसएमइ यूनिट के लिए लो रेट पर फाइनांस उपलब्ध कराना चाहिए. इस सेक्टर के आगे बढ़ाने के लिए इन्सेंटिव की सुविधा चाहिए. एग्रीकल्चर सेक्टर को प्रमोट करने के लिए हाइटेक उपाय करने चाहिए, इस सेक्टर में काफी संभावनाएं हैं. इससे काफी लाभ होगा. लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा.
अरुण कुमार खेमका, पूर्व अध्यक्ष
इंडीविजुअल के लिए इनकम टैक्स स्लैब तीन लाख रुपये तक नील, तीन से आठ लाख तक के लिए 10 प्रतिशत, आठ से 15 लाख तक के लिए 20 प्रतिशत होना चाहिए. एमएसएमइ के लिए विशेष इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ और एमएसएमइ के ग्रोथ के लिए सरलीकरण का प्रयास होना चाहिए.
अंजय पचेरीवाला, सचिव
झारखंड में टूरिज्म के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र के विकास का प्रयास करना चाहिए. आम लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा न्यूनतम दर पर उपलब्ध हो, इसका भी प्रयास होना चाहिए. प्ले ग्राउंड की अति आवश्यकता है. इसकी आज कमी है, इस पर काम होना चाहिए.
सिद्धार्थ जायसवाल
एग्रीकल्चर सेक्टर को हाइटेक बनाने के लिए सरकार को काम करना चाहिए. फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में इंडस्ट्रियल ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. कानून को सरल बनाना चाहिए. लेबर लॉ को 50 लाख रुपये तक फ्री और इएसआइ और पीएफ कानून का सरलीकरण करना चाहिए.
बिनोद कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
जीएसटी का टैक्स एक समान करना चाहिए. फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में इंडस्ट्रियल ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. इस ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए. एग्रीकल्चर सेक्टर को हाइटेक बनाने से इस सेक्टर का काफी विकास हो सकेगा. इनकम टैक्स स्लैब को बढ़ा कर चार लाख रुपये करना चाहिए.
निशांत प्रकाश
इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान देना चाहिए. एमएसएमइ यूनिट को घरेलू व अंतरराष्ट्रीय फेयर में भाग लेने के लिए सब्सिडी दिया जाना चाहिए. इससे काफी प्रोत्साहन मिलेगा और वे आगे बढ़ सकेंगे. इस सेक्टर पर ध्यान दिया जाये, तो वे तेजी से विकास कर सकेंगे.
फिलिप मैथ्यू
एमएसएमइ उद्याेग को बढ़ावा देने के लिए बेहतर नीति बनायी जानी चाहिए. इस सेक्टर में कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना चाहिए. इस सेक्टर से कई लोग जुड़े हैं. इनकम टैक्स स्लैब की सीमा बढ़ायी जानी चाहिए. इससे कई लोगों को राहत मिल सकेगी.
कमल कुमार अग्रवाल
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel