21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शान से लहराया गया तिरंगा, दी गयी सलामी

राष्ट्रीय पर्व. गणतंत्र दिवस की धूम, शैक्षणिक संस्थानों व चौक-चौराहों पर किया गया झंडोत्तोलन प्रभात खबर टोली ओरमांझी : आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज, आनंदी महाविद्यालय दड़दाग, एसएस प्लस टू उवि ओरमांझी व मध्य विद्यालय चकला में सांसद रामटहल चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. वहीं प्रखंड प्रांगण व सीएचसी में प्रमुख जयगोविंद साहू, किसान उवि कुच्चू में प्रो […]

राष्ट्रीय पर्व. गणतंत्र दिवस की धूम, शैक्षणिक संस्थानों व चौक-चौराहों पर किया गया झंडोत्तोलन

प्रभात खबर टोली
ओरमांझी : आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज, आनंदी महाविद्यालय दड़दाग, एसएस प्लस टू उवि ओरमांझी व मध्य विद्यालय चकला में सांसद रामटहल चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. वहीं प्रखंड प्रांगण व सीएचसी में प्रमुख जयगोविंद साहू, किसान उवि कुच्चू में प्रो आदित्य साहू, थाना परिसर में प्रभारी संतोष कुमार, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पूर्व विधायक दूति पाहन, कोलकाता पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर पीके झा, शिवाजी प्रतिभा उवि में डॉ पारसनाथ महतो, फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मो एहसान अंसारी, मवि कुच्चू में पूर्व प्रमुख चंपा देवी, पंचायत सचिवालय ओरमांझी में मुखिया मीना देवी, चकला में मुखिया वीणा देवी,
प्रेमचंद इंटर कॉलेज में प्रेमचंद महतो, माउंट कार्मेल स्कूल में डॉ निलेश मिश्रा, झारखंड पब्लिक स्कूल में मुखिया रामधन बेदिया, संत मदर टेरेसा स्कूल में रामेश्वर ठाकुर, विकास नर्सिंग होम में राधाचरण सिंह, शास्त्री चौक में प्रेमनाथ मुंडा, केजीवीके रूक्का में अब्दुल सत्तार अंसारी, पंचायत सचिवालय कुच्चू में मुखिया समुंदर पाहन ने झंडोत्तोलन किया.
लापुंग. प्रखंड मुख्यालय, साक्षरता कार्यालय व स्टेडियम में बीडीअो जयपाल सोय, थाना में थाना प्रभारी रामावतार, स्टेट बैंक शाखा में प्रबंधक श्याम किशोर साहू, सीडीपीअो कार्यालय में सीडीपीओ रेणुका कुमारी, सीएचसी में प्रभारी डॉ दिलीप उरांव, प्रखंड संसाधन केंद्र में बीइअो पीतांबर राय, राजकीय मवि में प्रधानाध्यापक जनक प्रसाद, उवि में प्रधानाघ्यापक रामरुचि सिंह, कस्तूरबा विद्यालय में अध्यक्ष भिखा मुंडा, इंटर महाविद्यालय लापुंग में प्राचार्या डॉ बिरसो कुमारी उरांव, ग्रामीण बैंक में रोकड़पाल ने तिरंगा फहराया.
वहीं पंचायत सचिवालयों में संबंधित पंचायतों के मुखिया ने झंडोत्तोलन किया. स्टेडियम में कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों का परेड आकर्षण रहा.
रातू. प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख सुरेश मुंडा, थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह, सीएचसी में डॉ सुजीत कश्यप, सिमलिया पंचायत सचिवालय में मुखिया मुकेश भगत, फुटकलटोली में मुखिया प्रभा तिर्की, गुडू में मुखिया जौनी पहान, पुरियो में मुखिया ज्योति देवी, तारुप में मुखिया रीता भगत, लहना में मुखिया लक्ष्मीनारायण भगत, आमटांड़ में मुखिया फुल कुमारी देवी, डीएवी प्राइड स्कूल पिर्रा में प्राचार्य आरएच कादरी, बाल संजीवनी एजुकेशन ब्रिज स्कूल में प्राचार्य सुदर्शन प्रसाद, तारुप स्कूल में समाजसेवी महेश महतो, अल कमर कॉलोनी में कमरूल हक, मुरगू में महावीर विश्वकर्मा, विंध्यवासिनी नगर में रीता गुप्ता, सरस्वती शिशु मंदिर में विधायक नवीन जायसवाल, ललित ग्राम में भाजपा नेता सुरेंद्रनाथ पांडेय, पिर्रा में जिप सदस्य अमर उरांव, मलमाडू में जिप सदस्य अलोक उरांव, आशीर्वाद गार्डन में पृथ्वी नाथ शाहदेव ने झंडोत्तोलन किया. वहीं गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल कमड़े में प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार तविंदर सिंह मंगा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. बच्चों ने मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
पिठोरिया. प्रेम मंजरी उच्च विद्यालय में शेखर कुमार, थाना में प्रभारी चुनवा उरांव, भावना विकास विद्यालय में नजीब अंसारी व एफसी एकेडमी में इजहार अंसारी ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर कई जगह प्रभातफेरी निकाली गयी. सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. प्रेम मंजरी उवि में वार्षिक खेलकूद का आयोजन हुआ.
मेसरा. बीआइटी मेसरा में कुलपति मनोज मिश्रा, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य दीपक कुमार मोदी, विकास विद्यालय में प्राचार्य पीएस कालरा, बीआइटी थाना में थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा, खेलगांव थाना में थाना प्रभारी अवधेश सिंह, प्रेमचंद महतो उवि में प्रेमचंद महतो, ऑक्सब्रिज पब्लिक स्कूल में जावेद अख्तर अंसारी, उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज में संतोष महतो, केराली पब्लिक स्कूल व मदर टेरेसा उवि में रामेश्वर ठाकुर, चुटु पंचायत सचिवालय में मुखिया सोमनाथ मुंडा, डूमरदगा में मुखिया जुगुन मुंडा, मेसरा पूर्वी में गंगा करमाली, नेवरी में शांति कुमारी मुंडा ने तिरंगा झंडा फहराया.
रांची. नामकुम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बाबा चौक में झामुमो नेता समीर सिंह ने झंडोत्तोलन किया. राष्ट्रीय गान के बाद झंडे को सलामी दी गयी. इसके बाद मिठाई बांटी गयी. झंडोत्तोलन समारोह में मनु सिंह, योगेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, भरत सिंह, सोनू, अजीत साहू, मुकेश साहू, उमेश साहू, अभिषेक, दिवाकर, शुभम, नागगिरी लाल बाबा, विमल पांडेय, आनंद केसरी, शंकर महतो, अरुण, अमर, अशोक पंडित, अजय पंडित, सिंकू, संतोष, राजकुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
बुढ़मू. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुमन पहान, सीडीपीओ कार्यालय में उपप्रमुख जगजीवन महतो, बुढ़मू थाना में राकेश रंजन सिंह, ठाकुरगांव थाना में मिनहाज आलम, वन विभाग में वनपाल अमर पासवान, रामकृष्णा अकादमी सिदरोल में जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, जीयूएमएस बरौदी में रामदेव टोप्पो, जीयूएमएस आरा देवखंड में जुगेश्वर विश्वकर्मा, साइंस विजन पब्लिक स्कूल मारवा मेंं निदेशक आसिम अख्तर, संत मरिया स्कूल चुंद में सिस्टर मोक्षा, बीइइओ कार्यालय में रामनाथ राम, मवि बुढ़मू में शमीम अहमद, राजीव गांधी उवि बुढ़मू में हरदेव साहू, पंचायत सचिवालय में गोवर्धन लोहरा, सोनी कुमारी पहान, सीता देवी, सत्यनारायण मुंडा, लालमुनी देवी, हरिश्चंद्र पहान ने झंडोत्तोलन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें