22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची/कांके : बीएयू के हॉस्टल में घुस छात्रों पर हमला

रांची/कांके : बीएयू कैंपस में पार्टी मना रहे बाहरी युवकों का विरोध करना भारी पड़ा हॉस्टल के छात्रों को. शनिवार की देर शाम बिरसा कृषि विवि के हॉस्टल नंबर- 4 में घुस कर कुछ युवकों ने जमकर छात्रों की पिटाई कर दी. इस घटना में कृषि संकाय के छात्र चंदन शुक्ला, सुशील सिंह, आयुष कुमार, […]

रांची/कांके : बीएयू कैंपस में पार्टी मना रहे बाहरी युवकों का विरोध करना भारी पड़ा हॉस्टल के छात्रों को. शनिवार की देर शाम बिरसा कृषि विवि के हॉस्टल नंबर- 4 में घुस कर कुछ युवकों ने जमकर छात्रों की पिटाई कर दी. इस घटना में कृषि संकाय के छात्र चंदन शुक्ला, सुशील सिंह, आयुष कुमार, सुभाशीष चटर्जी, सौरभ सुमन गंभीर रूप से घायल हो गये. किसी का सिर फट गया, तो किसी के हाथ, पैर और सीने में चोट लगी है. घायलों में सौरभ सुमन व सुभाशीष चटर्जी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने बाइक छोड़ कर भागे हमलावर की बाइक में आग लगा दी. इसी बीच घायल छात्रों को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस को कांके चौक के पास दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया. उग्र लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. इसी बीच सूचना मिलते ही हॉस्टल के छात्र भी कांके चौक पहुंच गये और सड़क जाम कर दिया.
बीएयू के हॉस्टल…
नाराज विद्यार्थी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. साथ ही हॉस्टल के दिव्यांग सुरक्षा प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही वीसी डॉ परविंदर कौशल, डीन राघव ठाकुर व अन्य पदाधिकारी कांके चौक पहुंच गये. देर शाम डीएसपी विजय सिंह, सीओ प्रभात भूषण ने छात्रों को आश्वासन दिया कि 12 घंटे की भीतर आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया जायेगा. इसके बाद इसके बाद छात्रों ने सड़क जाम समाप्त किया.
पांच की स्थिति गंभीर
बीएयू कृषि संकाय के छात्रावास संख्या 4 के छात्रों के साथ की गयी मारपीट
गुस्साये छात्रों ने हमलावर की बाइक फूंकी
घायलांे को ले जा रहे एंबुलेंस पर कांके चौक पर दूसरे गुट के लोगों ने किया हमला
हॉस्टल के छात्र भी पहुंचे कांके चौक, ढाई घंटे तक किया सड़क जाम
पुलिस ने दिया 12 घंटे के भीतर हमलावरों पर कार्रवाई का आश्वासन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें