आप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया
रांची : आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने झारखंड में 40 हजार करोड़ के खनन घोटाले और चारा घोटाले में लिप्त मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को संरक्षण दिये जाने का विरोध किया है.
विरोध में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अलबर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. जिला संयोजक विजय कृष्ण ने कहा कि झारखंड की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार की शिकायतें लंबी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में खनन कंपनियों ने 40 हजार करोड़ का घोटाला किया है, जिस पर सरकार चुप है. बगैर अधिकारियों और मंत्रियों की मिलीभगत से यह घोटाला नहीं हो सकता है. मुख्यमंत्री जानबूझ कर मुख्य सचिव को बचा रहे हैं.
राज्य में कई बेदाग अफसर हैं, जिन्हें तरजीह नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक हजार दिन के ईमानदार प्रशासन का झूठा नारा दे रही है. पार्टी ने मुख्य सचिव की संपत्ति जांच कराने की भी मांग की है. मौके पर अशोक महतो, सज्जाद अंसारी, एसके सिंह, इंद्रजीत कुमार, सुशील कुमार, आकाश देशप्रेमी, प्रभात कुमार, रेणुका तिवारी, मनोज लाल आदि मौजूद थे.