Advertisement
….जब टोपी व मफलर लगा कर कोर्ट पहुंचे लालू, कहा, हम बीमार हैं हुजूर, कृपा करें
रांची : चारा घोटाले के आरोपी सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया. श्री पुलिस बोलेरो में अगली सीट पर बैठे थे. पीछे की सीट पर सुरक्षाकर्मी बैठे थे. दिन के करीब 10.50 बजे पुलिस कर्मी लालू प्रसाद को लेकर सिविल कोर्ट परिसर पहुंचे. लालू प्रसाद भूरे रंग […]
रांची : चारा घोटाले के आरोपी सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया. श्री पुलिस बोलेरो में अगली सीट पर बैठे थे. पीछे की सीट पर सुरक्षाकर्मी बैठे थे. दिन के करीब 10.50 बजे पुलिस कर्मी लालू प्रसाद को लेकर सिविल कोर्ट परिसर पहुंचे.
लालू प्रसाद भूरे रंग के कुर्ते के ऊपर नीले रंग का स्वेटर पहने हुए थे. साथ ही काले रंग की टोपी व चेकदार मफलर लगाये हुए थे. सीबीआई कोर्ट में लगभग एक घंटा तक रहने के बाद लालू प्रसाद को लगभग 11.50 बजे वाहन के समीप लाया गया. गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने घेर रखा था. इसके बाद लालू प्रसाद को बोलेरो में बैठाया गया. इसके बाद ड्राइवर की खोज होने लगी. कुछ देर पर ड्राइवर वहां पहुंचा और वाहन को लेकर जेल के लिए रवाना हुआ.
हम बीमार हैं हुजूर, कृपा करें
कोर्ट की कार्यवाही शुरू होते ही देवघर कोषागार से फर्जी निकासी के आरोपित लालू प्रसाद ने न्यायाधीश से आग्रह किया. कहा, मेरी तबीयत ठीक नहीं रहती है. अब भी स्वास्थ्य खराब है. हमने गलती नहीं की. कृपा करें हुजूर. लालू के साथ कोर्ट में राजद विधायक भोला प्रसाद यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह मौजूद थे.
सुखदेव सिंह और डीपी ओझा सहित चार को बनाया आरोपित
देवघर के तत्कालीन डीसी सुखदेव सिंह (वर्तमान में वित्त विभाग,झारखंड के अपर मुख्य सचिव) और बिहार के पूर्व डीजीपी डीपी ओझा को मामले में सीबीआई कोर्ट के निर्देश पर धारा 319 के तहत मामले में आरोपित बनाया गया है. हालांकि दोनों के खिलाफ अलग से मामला चलेगा.
इसके अलावा सीबीआई के दो गवाह शैलेश प्रसाद सिंह और शिव कुमार पटवारी को आरोपी बनाते हुए अलग से मामला चलाने की बात कही है. कोर्ट ने कहा है कि इन दोनों को सीबीआई ने गलत तरीके से गवाह बनाया है. यह जानकारी लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने दी है. कोर्ट ने सभी आरोपितों को 23 जनवरी को कोर्ट में सशरीर हाजिर होने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement