19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में मौसम की मार : कोहरे के कारण इंडिगो का रांची-दिल्ली विमान रद्द

रांची : दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का असर साफ दिख रहा है. इस वजह से विमान सेवाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं. सोमवार को भी दिल्ली-रांची विमान सेवाएं प्रभावित रहीं. दिल्ली से रांची आनेवाले कई विमान घंटों विलंब से रांची पहुंचे. इस कारण यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. […]

रांची : दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का असर साफ दिख रहा है. इस वजह से विमान सेवाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं. सोमवार को भी दिल्ली-रांची विमान सेवाएं प्रभावित रहीं. दिल्ली से रांची आनेवाले कई विमान घंटों विलंब से रांची पहुंचे. इस कारण यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. वहीं, इंडिगो एयरलाइंस की 6ई-6184 (दिल्ली-रांची) रद्द कर दिया गया.
इस बाबत इंडिगो ने यात्रियाें को पूर्व में ही एसएमएस के माध्यम से सूचना दे दी थी. वहीं, विमान रद्द होने से यात्रियाें का टिकट पूरा रिफंड किया गया. विस्तार एयरवेज का विमान यूके 752 (दिल्ली-रांची) 4.45 घंटा विलंब से रांची पहुंचा. इंडिगो एयरलाइंस की विमान 6ई 398 (दिल्ली-रांची) चार घंटा विलंब से रांची पहुंचा. गो एयरवेज का विमान जी8-246 (दिल्ली-रांची) 3.30 घंटा विलंब से, एयर इंडिया का विमान एआई-418 (दिल्ली-रांची) तीन घंटा, एयर एशिया का विमान आई5-549 (दिल्ली-रांची) पांच घंटा, एयर एशिया का विमान आई5-546 (कोलकाता-रांची) 3.30 घंटा विलंब से रांची पहुंचा. इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक विमान अपने निर्धारित समय से एक से दो घंटा विलंब से दिल्ली से रांची पहुंचे.
इस संबंध में एयरलाइंस के अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में घने कोहरे
का असर विमान सेवा पर पड़ा है. दिल्ली से उड़ने भरने वाले सभी विमान अपने निर्धारित समय से विलंब से रांची आ रहे हैं.
मौसम की मार
आधा दर्जन से अधिक विमान एक से पांच घंटे तक विलंब से पहुंचे
रद्द होने वाले विमान के यात्रियों को टिकट का पूरा रिफंड किया गया
गो एयरवेज की कार्गो सेवा शुरू
रांची. गो एयरवेज का कार्गो सेवा सोमवार से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से शुरू हो गया. गो एयरवेज का कार्गो सेवा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सितंबर माह से बंद था. इस संबंध में गो एयरवेज के अधिकारी ने बताया कि सोबिका कार्गो कंट्रेक्ट कंपनी द्वारा गो एयरवेज के लिए कार्य किया जाता था. कांट्रेक्ट समाप्त होने के कारण सितंबर से यह बंद था. सोमवार से नयी कंपनी एलएएस ने कार्य शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel