Advertisement
आवासीय, जाति व आय सर्टिफिकेट के लिए जिलों में तत्काल सेवा शुरू
रांची : राज्य के सारे जिलों में आवासीय, जाति व आय सर्टिफिकेट निर्गत करने के लिए तत्काल सेवा शुरू कर दी गयी है. कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव के पत्र के बाद सारे उपायुक्तों ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है. इसके तहत अब विद्यार्थी अति आवश्यक होने पर तत्काल सेवा […]
रांची : राज्य के सारे जिलों में आवासीय, जाति व आय सर्टिफिकेट निर्गत करने के लिए तत्काल सेवा शुरू कर दी गयी है. कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव के पत्र के बाद सारे उपायुक्तों ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है. इसके तहत अब विद्यार्थी अति आवश्यक होने पर तत्काल सेवा का लाभ ले सकेंगे. इस सेवा में विद्यार्थियों को 10 कार्य दिवस में सर्टिफिकेट निर्गत करने का प्रावधान है.
झारसेवा पोर्टल के माध्यम से इस सेवा का लाभ लिया जा सकेगा, लेकिन यह सत्यापित करना होगा कि सर्टिफिकेट की आवश्यकता तत्काल है. यानी तत्काल सेवा के अर्हता का सत्यापन कराना होगा. संबंंधित अधिकारियों द्वारा यह सत्यापित किया जायेगा कि विद्यार्थी को तत्काल सेवा की जरूरत है, तभी अॉनलाइन आवेदन दिये जा सकेंगे. ऐसे में विद्यार्थियों को सबसे पहले तत्काल सेवा का लाभ लेने के लिए अर्हता सत्यापन संबंधी आवेदन देना होगा.
अगर किसी संस्थान या कार्यालय से नामांकन, नियुक्ति आदि के लिए 30 दिनों से कम समय में सर्टिफिकेट की मांग की गयी है, तो उसकी एक प्रति भी लगानी होगी, तभी इस सेवा का लाभ ले सकेंगे. झारसेवा पोर्टल पर प्रमाण पत्रों के निष्पादन के लिए यह तय कर दिया गया है कि सबसे पहले तत्काल कोटि, फिर अोल्ड कोटि और इसके बाद नॉर्मल कोटि के आवेदनों पर विचार किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement