नावाडीह : सेक्स स्कैंडल के रूप में चर्चित दिल्ली के रोहिणी विजय विहार स्थित आध्यात्मिक ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक वीरेंद्र देव दीक्षित का आश्रम बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत लौह नगरी भेंडरा में संचालित है.
यह आश्रम नावाडीह की कंचन गली में नंदकिशोर विश्वकर्मा के तीन मंजिला आलीशान भवन में पिछले पांच वर्षों से चल रहा है. संस्था से जुड़ी भेंडरा के राजाटांड़ की लक्ष्मी कुमारी (25 वर्ष) एवं बाराडीह के मंटू नायक (25 वर्ष) गत तीन वर्षों से लापता हैं.
यह भी पढ़ें: कहानी बाबा की: ब्रह्मकुमारियां कई बार पिटाई कर चुकीं हैं वीरेंद्र देव दीक्षित की
दोनों के परिजन अब इनकी खोज-खबर लेना बंद कर दिया. उक्त आश्रम में बाबा वीरेंद्र वर्ष 2016 एवं 2017 में आकर आध्यात्मिक ज्ञान बांट चुके हैं. फिलहाल उक्त आश्रम में दिल्ली से आयीं पांच लड़कियां ज्ञान बांट रही हैं.
यह भी पढ़ें: जानें कैसे चल रही थी दिल्ली की ‘सेक्स जेल’, बाबा बच्चियों से करता था रेप
भेंडरा के कंचनगली निवासी नंदकिशोर विश्वकर्मा व अपनी पत्नी उर्मिला देवी सन 2011-12 में संस्था से जुड़े तथा ग्रामीण ज्ञानचंद नायक, मीरा देवी, चंदन विश्वकर्मा, शनि चौरसिया, शांति देवी आदि को संस्था से जोड़ कर ओम शांति का आध्यात्मिक ज्ञान बांटना शुरू किया.

