27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में 9वीं बार सलाखों के पीछे जायेंगे लालू, तीसरी बार होटवार जेल की होगी यात्रा

रांची : सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से करीब 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 9वीं बार जेल जायेंगे. वहीं, रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार की वह तीसरी दफा यात्रा करेंगे. सीकीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को लालू प्रसाद को चारा घोटाला मामले […]

रांची : सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से करीब 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 9वीं बार जेल जायेंगे. वहीं, रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार की वह तीसरी दफा यात्रा करेंगे. सीकीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को लालू प्रसाद को चारा घोटाला मामले में केस नंबर 64ए/96 में दोषी करार दिया है.

इसे भी पढ़ें : Latest News : कार्यकर्ताओं की धड़कनें तेज, चारा घोटाला मामले में कुछ देर में लालू, जगन्नाथ समेत 22 लोगों को सुनायी जायेगी सजा

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के घोटाले से जुड़ा हुआ यह मामला 1994-96 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे. उस समय फर्जी बिल के आधार पर मवेशियों के चारा के लिए 85 लाख रुपये निकाले गये. इस केस के अलावा, लालू चारा घोटाले के एक अलग मामले में दोषी करार दिये जा चुके हैं. 2013 में इसी कोर्ट ने उन्हें ये फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इस मामले में जमानत मिल दे दिया था, तभी से वह जेल से बाहर हैं.

बताया यह जा रहा है कि अपने राजनीतिक जीवन के 40 साल से ज्यादा के सफर में लालू प्रसाद यादव कई बार जेल के अंदर-बाहर होते रहे हैं. उनके वकील चितरंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें चारा घोटाले से संबंधित मामलों में केवल पांच बार सलाखों के पीछे भेजा गया. यह तीसरा मौका होगा, जब लालू प्रसाद यादव रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में रहेंगे.

चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहली बार 2001 में इस जेल में गये थे. तब एक स्थानीय अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा था. इस मौके पर लालू ने अपनी पूरी ताकत का प्रदर्शन किया था. पटना से रांची जेल जाते वक्त लालू गाड़ियों के काफिले से निकले और रास्ते में रैलियों को संबोधित भी किया.

2013 में दोषी ठहराये जाने के बाद इस जेल में लालू 4 महीने से ज्यादा के लिए रहे. जब पहली बार सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल किया था, तब भी लालू प्रसाद को जेल का सफर करना पड़ा था. उनकी यह जेल यात्रा बहुत ही नाटकीय रही, क्योंकि लालू ने हाथी से जेल जाने का फैसला किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें