13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पीएम मोदी व सीएम रघुवर को ट्विटर पर कहा था अपशब्द, दर्ज हुई प्राथमिकी

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को ट्विटर पर अपशब्द कहनेवाले वैभव दुबे के खिलाफ कोतवाली थाना में दारोगा वासुदेव मुंडा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कोतवाली के दारोगा ने प्राथमिकी में लिखा है कि वैभव दुबे द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर ट्विट करने के बाद […]

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को ट्विटर पर अपशब्द कहनेवाले वैभव दुबे के खिलाफ कोतवाली थाना में दारोगा वासुदेव मुंडा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कोतवाली के दारोगा ने प्राथमिकी में लिखा है कि वैभव दुबे द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर ट्विट करने के बाद मंगलवार शाम राजधानी के अलबर्ट एक्का चौक पर काफी संख्या में आक्रोशित लोग जमा हाे गये थे.

भाजपा, वर्ग विशेष और समुदाय के आक्राेशित लोगों को पुलिस द्वारा समझाया गया और शांत रहने की अपील की गयी. इस ट्विट से कभी भी स्थिति विस्फोटक हो सकती है व विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है.

इस प्रकार वैभव दुबे ने शांति भंग करने का घोर अपराध किया है. इसलिए उक्त ट्विटर एकांउट धारक के खिलाफ भादवि की धारा 153(क), 501, 504 तथा 66(क) सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम-2000 के तहत कार्रवाई की जाये. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में लग गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें