उन्होंने कहा कि झारखंड में काफी संभावनाएं हैं. इसी उद्देश्य से झारखंड के मेधावी बच्चों के लिए केंद्र में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की नि:शुल्क कोचिंग देने की व्यवस्था की गयी है. रांची में फरवरी-मार्च 2018 के बीच चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसमें से सफल 40 में से 10 बच्चों को पटना में सुपर-30 की कक्षाओं में प्रशिक्षित किया जायेगा, जबकि 30 को रांची केंद्र में प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि रांची सेंटर के लिए समाजसेवी संदीप वर्मा पिछले कई दिनों से संपर्क में थे. संदीप वर्मा ने कहा कि समाज के वंचितों को आगे लाने का काम किया जायेगा. उद्घाटन के मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक प्रकाश, प्रवीण प्रभाकर, पत्रकार विजय पाठक, सेंटर के निदेशक अनिरुद्ध और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि झारखंड के बच्चों के पास हुनर अधिक है. अगर उन्हें रास्ता दिखाया जाये, तो वे किसी भी मेधावी छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सुविधाओं के साथ और सच्चाई के जरिये, जहां तक बनेगा, वह सहायता देंगे. भुवनेश्वर के अद्यंत ग्रुप से भी कोचिंग उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुपर-30 में 10वीं उत्तीर्ण बच्चों के लिए दो वर्ष की कोचिंग करायी जाती है, जबकि 12वीं उत्तीर्ण के लिए एक वर्ष का पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है. केंद्र में बच्चों को भौतिकी, रसायन शास्त्र और गणित विषयों में पारंगत किया जाता है.

