22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपर-30 गुरुकुल प्रैक्टिस सेंटर की रांची में की गयी शुरुआत

रांची: विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव और सुपर-30 के आनंद कुमार ने गुरुकुल प्रैक्टिस सेंटर का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. राजधानी के हरमू में सेंटर की औपचारिक शुरुआत की गयी. सुपर-30 के आनंद कुमार ने कहा कि पटना के बाद रांची में सेंटर की शुरुआत वंचित तबके के बच्चों को आइआइटी और मेडिकल में […]

रांची: विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव और सुपर-30 के आनंद कुमार ने गुरुकुल प्रैक्टिस सेंटर का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. राजधानी के हरमू में सेंटर की औपचारिक शुरुआत की गयी. सुपर-30 के आनंद कुमार ने कहा कि पटना के बाद रांची में सेंटर की शुरुआत वंचित तबके के बच्चों को आइआइटी और मेडिकल में पहुंचाने के लिए किया गया है.

उन्होंने कहा कि झारखंड में काफी संभावनाएं हैं. इसी उद्देश्य से झारखंड के मेधावी बच्चों के लिए केंद्र में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की नि:शुल्क कोचिंग देने की व्यवस्था की गयी है. रांची में फरवरी-मार्च 2018 के बीच चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसमें से सफल 40 में से 10 बच्चों को पटना में सुपर-30 की कक्षाओं में प्रशिक्षित किया जायेगा, जबकि 30 को रांची केंद्र में प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि रांची सेंटर के लिए समाजसेवी संदीप वर्मा पिछले कई दिनों से संपर्क में थे. संदीप वर्मा ने कहा कि समाज के वंचितों को आगे लाने का काम किया जायेगा. उद्घाटन के मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक प्रकाश, प्रवीण प्रभाकर, पत्रकार विजय पाठक, सेंटर के निदेशक अनिरुद्ध और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
सरकार करौंधी की पढ़ाई का खर्च वहन करे
सुपर-30 के आनंद कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार झारखंड की बेटी करौंधी मरांडी की पढ़ाई का खर्च वहन करे. करौंधी बीआइटी सिंदरी में दूसरे वर्ष की इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. सुपर-30 की कोचिंग के बाद करौंधी को इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश मिला था. श्री कुमार ने कहा कि पहले वर्ष की पढ़ाई का खर्च झारखंड सरकार ने उठाया था. पर दूसरे वर्ष से पढ़ाई का खर्च करौंधी को नहीं मिल रहा है. प्रभात खबर से बातचीत के क्रम में श्री कुमार ने कहा कि पैसे और अन्य सुविधाओं के अभाव में गरीब बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर बनने का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं. पर हमारी संस्था वंचित बच्चों को पढ़ाने के अलावा उन्हें योग्य भी बना रही है.

उन्होंने कहा कि झारखंड के बच्चों के पास हुनर अधिक है. अगर उन्हें रास्ता दिखाया जाये, तो वे किसी भी मेधावी छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सुविधाओं के साथ और सच्चाई के जरिये, जहां तक बनेगा, वह सहायता देंगे. भुवनेश्वर के अद्यंत ग्रुप से भी कोचिंग उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुपर-30 में 10वीं उत्तीर्ण बच्चों के लिए दो वर्ष की कोचिंग करायी जाती है, जबकि 12वीं उत्तीर्ण के लिए एक वर्ष का पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है. केंद्र में बच्चों को भौतिकी, रसायन शास्त्र और गणित विषयों में पारंगत किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें