रांची. कार्मिक सचिव निधि खरे ने बताया कि राजपत्रित एवं अराजपत्रित कोटि की हिंदी टिप्पण, प्रारूपण और लिखने-पढ़ने की योग्यता परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को किया जायेगा. इसके लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर रखी गयी है. इस तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा. श्रीमती खरे ने बताया कि राजपत्रित कोटि की हिंदी टिप्पण, प्रारूपण और लिखने-पढ़ने की योग्यता परीक्षा का आयोजन सचिवालय व सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में होगा.
वहीं, अराजपत्रित कोटि की परीक्षा का आयोजन सचिवालय प्रमंडलीय मुख्यालय में किया जायेगा. जिन जिलों में प्रमंडलीय मुख्यालय नहीं है, वहां जिला मुख्यालय में परीक्षा होगी. सचिवालय व संबद्ध कार्यालयों के लिए परीक्षा का संचालन कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा किया जायेगा.
श्रीमती खरे ने कहा कि पलामू व कोल्हान प्रमंडल में परीक्षा का संचालन आयुक्त के सचिव द्वारा किया जायेगा. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग और संताल परगना प्रमंडल दुमका में परीक्षा का संचालन प्रभारी प्रमंडलीय मुख्यालय उपनिदेशक राजभाषा द्वारा किया जायेगा. जिन जिलों में प्रमंडलीय मुख्यालय नहीं हैं, वहां परीक्षा का संचालन उपायुक्त द्वारा किया जायेगा.