Advertisement
प्रस्ताव तैयार, मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव दलीय आधार पर होगा
विवेक चंद्र रांची : झारखंड में नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर और निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव दलीय आधार पर कराया जायेगा. नगर निगम के डिप्टी मेयर के लिए भी अब जनता वोट करेगी. इसके लिए झारखंड नगरपालिका निर्वाचन अधिनियम में संशोधन किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर नगर विकास […]
विवेक चंद्र
रांची : झारखंड में नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर और निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव दलीय आधार पर कराया जायेगा. नगर निगम के डिप्टी मेयर के लिए भी अब जनता वोट करेगी. इसके लिए झारखंड नगरपालिका निर्वाचन अधिनियम में संशोधन किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लिया है.
प्रस्ताव को विधि विभाग की स्वीकृति के लिए भेजा गया है. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा. तैयार प्रस्ताव के अनुसार, पार्षदों का चुनाव वर्तमान पद्धति से ही कराया जायेगा. यानी, पार्षदों का चुनाव दलीय आधार पर नहीं होगा. वर्तमान में झारखंड में निकाय चुनाव दलीय आधार पर नहीं कराये जाते हैं. नगर निगम के मेयर और निकायों के अध्यक्षों का चुनाव सीधे मतदान से किया जाता है.
वहीं, डिप्टी मेयर और उपाध्यक्ष का चुनाव पार्षद आपस में मिल कर करते हैं. नगर विकास विभाग की ओर से तैयार किये गये प्रस्ताव में मेयर और अध्यक्ष की तर्ज पर डिप्टी मेयर और निकायों के उपाध्यक्ष का चुनाव भी सीधे मतदान से कराने का प्रावधान किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement