23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यावसायिक जिले के रूप में बनी खूंटी की पहचान : रघुवर

खूंटी/रांची: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड का खूंटी के अनिगड़ा स्थित टर्मिनल बुधवार से कार्य करने लगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. उन्होंने कहा कि आइओसीएल टर्मिनल शुरू होने से खूंटी की पहचान व्यावसायिक जिले के रूप में बनी है. इसके माध्यम से सैकड़ों बेरोजगारों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. श्री […]

खूंटी/रांची: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड का खूंटी के अनिगड़ा स्थित टर्मिनल बुधवार से कार्य करने लगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. उन्होंने कहा कि आइओसीएल टर्मिनल शुरू होने से खूंटी की पहचान व्यावसायिक जिले के रूप में बनी है. इसके माध्यम से सैकड़ों बेरोजगारों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. श्री दास ने कहा कि सरकार की सोच है कि गरीब को इतना सक्षम बना दें, कि वे राज्य के विकास में सहभागी बन सकें.

सीएसआर के तहत आइओसीएल टर्मिनल सामुदायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. इस योजना से जिले के 10 हजार स्कूली बच्चों को प्रत्येक दिन दूध देने का आश्वासन मिला है. यह पूरा हुआ, तो कुपोषण पर भी काफी हद तक नियंत्रण मिल जायेगा.

70 वर्ष तक किया शोषण अब भी कर रहे गुमराह
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों तक खूंटी जिला पिछड़ा रहा. कांग्रेस एवं अन्य दलों ने गरीबों का शोषण कर उनको भगवान के भरोसे छोड़ दिया. अभी भी वैसे गद्दार लोग खूंटी, सिमडेगा, गुमला एवं लोहरदगा जिले में संविधान की गलत व्याख्या कर गरीबों को विकास से दूर करने की कोशिश में है. सरकार ऐसे अवांछित तत्वों को चिह्नित कर रही है. जल्द उनका ठिकाना होटवार जेल होगा. जनता को भी जागरूक रहना चाहिए, क्योंकि गांवों की संस्कृति ही उनकी पहचान है. अब राज्य में प्रलोभन या गरीबों को गुमराह कर धर्मांतरण कराने पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए सरकार ने धर्मांतरण बिल को मंजूरी दी है.

तैयार हो रहा है अगले तीन साल का विजन मैप
सीएम ने कहा कि आजादी के 70 सालों में सरकारी भवन, स्कूल आदि कंक्रीट वर्क हुए. परंतु यहां मूलभूत सुविधाएं नहीं उपलब्ध करायी गयीं. वर्तमान सरकार की कोशिश शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन व अन्य क्षेत्र में ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मयस्सर कराना है. हम इस पर लगातार कार्य कर रहे हैं. जल्द ही खूंटी जिला एक विकसित जिले की श्रेणी में राज्य में आगे खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों का विजन मैप तैयार हो रहा है. प्रत्येक वर्ष के रोड मैप का आधार विकास को गति दी जायेगी. 2022 तक हर गरीब की आय को दाेगुना करना हमारा लक्ष्य है. स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए ही तेजस्विनी एवं जोहार योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि रांची की तर्ज पर जल्द ही खूंटी में भी हाई रिजाॅल्यूशन कैमरे मुख्य पथ (एनएच) के किनारे लगाये जायेंगे, ताकि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले को दंडित किया जा सके. उन्होंने हर दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने डस्टबीन लगाने एवं ऐसा नहीं करने पर पुलिस को धारा-33 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

टर्मिनल से दूर होगी बेेरोजगारी : नीलकंठ
ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि खूंटी में टर्मिनल के खुलने से काफी हद तक बेरोजगारी दूर होगी. उन्होंने आइओसीएल के अधिकारियों से रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की बात कही, ताकि जनता की उम्मीदें पूरी हो सके. उन्होंने सीएम से बीरबांकी से बंदगांव एवं अंगराबाड़ी से तुपुदाना पथ के चौड़ीकरण एवं मरम्मत की मांग की. श्री मुंडा ने कहा कि बाइपास के लिए भूमि अधिग्रहण संबंधी कार्रवाई शुरू है. निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा.

स्वावलंबी बनेंगे स्थानीय लोग : कड़िया मुंडा
सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि टर्मिनल के शुरू होने से स्थानीय लोगों के बीच स्वावलंबन को बढ़ावा मिलेगा. हालांकि टर्मिनल के शुरू होने से खूंटी में ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होगी. इसलिए प्राथमिकता के आधार पर बाइपास का निर्माण कराया जाना चाहिए. फिलहाल ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए दानी पथ और कुंजला मोड़ से निकले बाइपास को दुरुस्त करने की मांंग मुख्यमंत्री से की.

स्वागत भाषण आइओसीएल के निदेशक पाइप लाइंस अनीष अग्रवाल ने किया. उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर यह टर्मिनल जरूर खरा उतरेगा. धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी निदेशक झारखंड बिहार शैलेंद्र शर्मा ने किया. समारोह में आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल डीसी मिश्र, डीआइजी अमोल वी होमकर, डीसी डॉ मनीष रंजन, एसडीओ प्रणव पाल, कार्यकारी निदेशक पीके दास,चीफ टर्मिनल मैनेजर आलोक कुमार, चीफ कंस्ट्रक्शन मैनेजर रुमा बरुआ, एसडीपीओ रणवीर सिंह, हेड क्वार्टर डीएसपी विकास आनंद लागुरी, प्रोबेशनर डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष ओपी कश्यप समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel