श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री को पहले यह बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर सांसदों द्वारा गोद लिये गये गांवों की हालत क्या है? मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों की सप्ताहांत में गांवों में रात्रि विश्राम करने की योजना का क्या हुआ? खरीफ एवं रबी फसल खरीदने के लिए राज्य सरकार द्वारा शिविर लगाने के फैसले का क्या हुआ? इन बातों पर मुख्यमंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए.
झामुमो के महासचिव ने कहा है कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि राज्य के तीन मेडिकल संस्थानों सहित सभी चौबीस सदर व रेफरल अस्पतालों का क्या हाल है? प्रचार पर अरबों रुपये फूंक चुकी सरकार ने कितने बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दी है? मुख्यमंत्री को समीक्षा बैठकों के बहाने आम लोगों को भ्रम में डालने वाली बात नहीं करनी चाहिए. शासन को जनता की उन्नति के लिए थोड़ा सा सार्थक प्रयास भी करना चाहिए. अधिकारी स्वार्थ पूरा करने के लिए ग्रामीण इलाकों में जाते हैं. मुट्ठी भर उद्योगपतियों और पूंजीपतियों ने जनता को परेशान कर रखा है. चुनाव में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी.