धनबाद: आयकर विभाग ने गुरुवार को धनबाद में 21 और कोलकाता में पांच स्थानों पर छापमारी कर टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा किया है. लगभग ढाई सौ करोड़ की अघोषित संपत्ति का पता चला है. साथ ही एक करोड़ से ज्यादा नकद के अलावा पांच किलो से अधिक स्वर्णाभूषण भी जब्त किये गये हैं. कई शेल (मुखाैटा) कंपनियों का भी पता चला है.
आयकर महानिदेशक एसआर मल्लिक के निर्देश पर धनबाद के सहायक निदेशक सुनील किसन आगवाणे के नेतृत्व में गुरुवार सुबह से छापमारी शुरू हुई. कुल 26 स्थानों पर शुरू हुआ सर्च अभियान शुक्रवार तक चल सकता है.
छापामारी के दौरान आयकर विभाग के हाथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे. खासकर काला धन को सफेद करने का. आयकर विभाग द्वारा ऑपरेशन क्लीन मनी के तहत शुरू हुई छापामारी नोटबंदी के बाद यहां सबसे बड़ी कार्रवाई है. पहली बार इतने बड़े पैमाने पर अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है. साथ ही धनबाद में शेल कंपनियों के नाम पर चल रहे लेन-देन का भी पता चला है.
इनके यहां पड़े छापे
प्रदीप कुमार देवरालिया एंड फैमिली-सरायढेला
कृष्ण गोपाल अग्रवाल-भूईंफोड़ (गोविंदपुर)
ओम प्रकाश डोकानिया एंड फैमिली-जोड़ाफाटक रोड (धनबाद)
रोहित शर्मा-झरिया
जोगिंदर सिंह-धनबाद
अरुण कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह-कार्मिक नगर
सुमित कुमार सुल्तानिया (सीए)-हीरापुर
एसएस साह (सीए)-झरिया
किसके यहां क्या मिला
30 लाख नकद अरुण सिंह के घर से
15 लाख नकद ओम प्रकाश डोकानिया के घर से
07 लाख नकद प्रदीप देवरालिया के घर से
60 बेनामी बैंक खाता, बेनामी फ्लैट्स के कागजात भी मिले

