रांची. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के विवादित बयान को लेकर रांची पुलिस ने रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में लिखा है कि बंधु तिर्की यह घोषणा कर चुके हैं कि वह काली गाय की बलि देंगे. घटना के दिन कोई विधि-व्यवस्था की समस्या न हो, इसके लेकर अलर्ट रहने की आवश्यकता है. कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न बिंदुओं पर निगरानी रखने की आवश्यकता है.
एसएसपी ने बंधु तिर्की की घोषणा को लेकर एक अलर्ट भी जारी किया है. इसमें उन्होंने रांची जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि बंधु तिर्की के कार्यक्रम को लेकर किसी थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. विधि- व्यवस्था बनाये के लिए आवश्यक कार्रवाई करें. कार्यक्रम के दिन सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में गश्त पर रहेंगे और सूचना एकत्र कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

