17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की ‘योगा गर्ल’ राफिया नाज पर मुस्लिम समाज को नाज, वायरल स्टोरी की हर बात सही नहीं

रांची : रांची के तमाम लोग राफिया नाज के साथ हैं और हमें उससे कोई परेशानी नहीं है. राफिया को अपनी जिंदगी जीने का पूरा है और मुस्लिम समाज को उससे कोई दिक्कत नहीं है. यह कहना है एदारा-ए-शरिया, झारखंड के महासचिव कुतुबुद्दीन का. कुतुबुद्दीन ने जोर देकर यह बात कही कि राफिया के खिलाफ […]


रांची :
रांची के तमाम लोग राफिया नाज के साथ हैं और हमें उससे कोई परेशानी नहीं है. राफिया को अपनी जिंदगी जीने का पूरा है और मुस्लिम समाज को उससे कोई दिक्कत नहीं है. यह कहना है एदारा-ए-शरिया, झारखंड के महासचिव कुतुबुद्दीन का. कुतुबुद्दीन ने जोर देकर यह बात कही कि राफिया के खिलाफ कोई फतवा जारी नहीं किया गया है, यह बिलकुल गलत बात है. उन्होंने कहा कि राफिया की आड़ में जिस तरह से दो धर्मों के बीच नफरत की सियासत हो रही है वह बहुत ही गलत है और दुखद भी. उन्होंने कहा कि रांची में राफिया का कोई विरोध नहीं हो रहा है, यह बात दीगर है कि दिल्ली और हैदराबाद के कुछ मौलानाओं ने उसका विरोध किया है.

कल ऐसी खबर आयी कि राफिया नाज के घर पर पत्थरबाजी हुई, मामला ज्यादा ना बिगड़ जाये इसलिए डीजीपी खुद उनके घर पहुंचे. सिटी एसपी अमन कुमार, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, आइजी नवीन कुमार सिंह और डीजीपी डीके पांडेय भी राफिया के घर पहुंचे. सभी ने उससे मामले की जानकारी ली. इस दौरान राफिया और उसके पिता द्वारा पुलिस अफसरों को बताया गया कि बहुत पहले कुछ लोगों ने फेसबुक के अलावा एक बार मोबाइल पर और एक बार राह चलते चेतावनी दी थी. लेकिन हाल के दिनों में ऐसा कहीं कुछ नहीं हुआ. बेवजह कुछ लोगों ने मामले को सनसनीखेज बनाने का काम किया, जिसका मैसेज खराब गया. मामले की जानकारी लेने के बाद डीजीपी, आइजी और एसएसपी रात सवा नौ बजे चले गये. इसके बाद सिटी एसपी मौके पर मौजूद रहे.

एदारा ए शरिया के कुतुबुद्दीन ने कहा मैंने राफिया का बयान पढ़ा और सुना भी जिसमें उसने यह बताया कि जब वह योग सिखाने के लिए जाती थी, तो उससे यह कहा जाता था कि वह अपना नाम बदल ले. नाम बदलने का आशय सीधे-सीधे धर्म बदलने से है, मैं इस बात की पुरजोर निंदा करता हूं यह बात बहुत ही गलत है. हम सब राफिया के साथ हैं और उसका समर्थन करते हैं. रांची में किसी भी धार्मिक संगठन ने उसका विरोध नहीं किया है, जहां तक बात उसके घर पर पत्थरबाजी की है, तो मेरा यह कहना है कि यह पुलिस काम है, उसे यह पता करना चाहिए कि अगर हमला हुआ है तो किसने किया है और उसे सजा मिलनी चाहिए. साथ ही यह भी देखा जाना चाहिए कि अगर हमला नहीं हुआ है तो झूठी खबर फैलाने वालों पर भी कार्रवाई हो.

गौरतलब है कि कल राफिया नाज ने प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ बातचीत में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा था कि पता नहीं कुछ कट्टरपंथियों को क्या परेशानी है मुझसे, जो वे मेरा विरोध कर रहे हैं. जबकि मैंने अपने धर्म और समाज के खिलाफ कोई काम नहीं किया है. राफिया ने यह भी बताया था कि उसे अपने शहर में कोई दिक्कत नहीं है, सारे धर्म गुरु उसके समर्थन में हैं. कई धर्मगुरु तो उसे शेरे-ए-हिंद कहकर पुकारते हैं.

कल एक टीवी चैनल पर लाइव शो में एक मौलाना नदीमुद्दीन ने उनके खिलाफ अपशब्द का तो प्रयोग किया ही यहां तक कह दिया कि तुम्हारे जनाजे की नमाज कोई मुसलमान नहीं पढ़ेगा. मौलावा नदीमुद्दीन का कहना है कि राफिया इस्लाम को बदनाम कर रही है और महज पब्लिसिटी के लिए वह योग का सहारा ले रही है. वही राफिया ने मौलाना से सवाल किया कि वह बतायें कि क्या इस्लाम में योग हराम है? क्या एक मुसलमान को योग नहीं करना चाहिए. उनके इस सवाल पर मौलना चुप हो गये और कहा कि योग करने की इस्लाम में मनाही नहीं है, लेकिन एक औरत मर्दों को योग की ट्रेनिंग दे, यह इस्लाम के खिलाफ है.

उन्होंने राफिया को नौटंकीबाज बताया और कहा कि वह इस्लाम को बदनाम कर रही है, अगर उसे योग सिखाना है तो वह इस्लाम में नहीं रह सकती और उसे अपना नाम बदलना होगा. इसपर राफिया ने कहा कि वह एक मुसलमान के घर पैदा हुई और उसका ईमान पाक है. वह सच्चे दिल से मुसलमान है और उसे खुदा पर पूरा भरोसा है. वह अपना नाम क्यों बदले जबकि वह एक पाक दिल मुसलमान है. राफिया ने कहा कि उसका खुदा उसके साथ है उसे किसी का कैसा डर? उसने कहा कि उसका परिवार और उसका कौम उसके साथ है, फिर भी कुछ कट्टरपंथी लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उसके घर पर हमले किये जा रहे हैं. राफिय ने मौलना से कहा कि वह जब चार साल की थी तभी से योग कर रही है. उसकी तसवीर 2005 से अखबारों में प्रकाशित होती रही है, फिर आज क्यों मैं लोगों को अखर रही हूं कि मेरे खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है. राफिया ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों कट्टरपंथियों को कभी सानिया का स्कर्ट दिखता है तो कभी मेरा योग.

गौरतलब है कि राफिया नाज रांची के मारवाड़ी कॉलेज में एमकॉम की छात्रा हैं और उन्हें योग में महारत हासिल है. राफिया 20 वर्ष की हैं और जब वह चार साल की थीं तभी से योग कर रही हैं. उन्हें अबतक योग के क्षेत्र में 50 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं. उन्होंने बाबा रामदेव के मंच से भी अपने योग का हुनर दिखाया है और उन्हें वाहवाही भी खूब मिली है. राफिया रांची के डोरंडा इलाके के रहमत कॉलोनी में रहती हैं और लोगों को योग सिखाती हैं. राफिया नाज एक तेज तर्रार युवा हैं, वह आजसू पार्टी की टिकट पर दिसंबर 2016 में मारवाड़ी कॉलेज में महासचिव के तौर पर चुनी गयी थी. बाद में पार्टी ने उसे स्टूडेंट यूनियन का स्टेट सेक्रेटरी बना दिया. पिछले दिनों राफिया ने मारवाड़ी कॉलेज के पास लड़कियों के साथ होने वाली छेड़खानी के खिलाफ भी आवाज उठाई थी. राफिया रांची के एसएस डोरंडा स्कूल की छात्रा रही हैं और उन्होंने सुशांत भट्टाचार्य से योग की शिक्षा ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें