23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएनएल के हॉट स्पॉट से लीजिये वाइ-फाइ का मजा

रांची : इंटरनेट सर्फिंग के शौकीन लोगों के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने राजधानी रांची और आसपास के कई ग्रामीण इलाकों में हॉट स्पॉट की सुविधा शुरू कर दी है. लोग वाई-फाई के माध्यम से इस हॉट स्पाॅट से जुड़कर हाइ स्पीड इंटरनेट (4जी प्लस) की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. बीएसएनएल […]

रांची : इंटरनेट सर्फिंग के शौकीन लोगों के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने राजधानी रांची और आसपास के कई ग्रामीण इलाकों में हॉट स्पॉट की सुविधा शुरू कर दी है. लोग वाई-फाई के माध्यम से इस हॉट स्पाॅट से जुड़कर हाइ स्पीड इंटरनेट (4जी प्लस) की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. बीएसएनएल ने राजधानी के 17 और ग्रामीण इलाकों में आठ जगहों पर हॉट स्पाॅट की व्यवस्था की है.
बीएसएनएल, रांची के महाप्रबंधक अरबिंद प्रसाद ने बताया कि बीएसएनएल के ग्राहकों के अलावा अन्य दूर संचार कंपनियों के ग्राहक भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. अन्य कंपनियों के ग्राहकों को पहली बार 15 मिनट तक मुफ्त वाइ-फाइ की सुविधा मिलेगी. इसके बाद उन्हें हाइ स्पीड इंटरनेट के लिए वाउचर रीचार्ज कराना होगा. वहीं, बीएसएनएल के ग्राहक केवल ऑफलोड वाले साइट से मुफ्त वाइ-फाइ का लाभ ले पायेंगे. जबकि, गो आइपी साइट पर वाइ-फाइ का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें भी वाउचर रिचार्ज कराना होगा.
इन 35 ग्रामीण इलाकों में भी जल्द लगेंगे हॉट स्पाॅट : लोहरदगा सब डिवीजन के किस्को, कुड़ू, सेनहा, बिष्णुपुर, सिमडेगा के ठेठइटांगर, कोलेबिरा, लचरागढ़, जलडेगा, गुमला के रायडीह, टोटाे, सिसइ, पालकोट, बसिया, खूंटी के सोनाहातू, तोरपा, गोविंदपुर, तपकरा, रनिया, डोरमा, रड़गांव, टाटीसिल्वे के सिकिदरी, अनगड़ा, जोन्हा, ओरमांझी, गेतलसूद, मांडर के बीजूपाड़ा, मैक्लुस्कीगंज, ठाकुरगांव, मांडर, बचरा, बुढमू, लापुंग, बेड़ो, इटकी एवं चान्हो.
शहरी इलाके, जहां लगा है बीएसएनएल का हॉट स्पाॅट
गो आइपी साइट में डीआरएम ऑफिस हटिया, हिनू टेलीफोन एक्सचेंज, अशोक नगर टेलीफोन एक्सचेंज, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक टेलीफोन एक्सचेंज, साउथ ऑफिस पाड़ा, सीआरपीएफ कैंप धुर्वा, विकास नगर, आइआइसीएम शामिल है. जबकि, ऑफलोड साइट में जोड़ा तालाब, हटिया बाजार, जिमखाना क्लब, संध्या सिनेमा, साउथ ऑफिस पाड़ा, तिरिल ढेलाटोली, जाजोरिया कॉम्पलेक्स, अरगोड़ा चौक, हैदर अली इलाके शामिल हैं.
ग्रामीण इलाके, जहां लगा है बीएसएनएल का हॉट स्पाॅट
ऑफलोड साइट में तमाड़, नगड़ी, चैनपुर, खलारी, पिपरवार शामिल हैं. वहीं गो आइपी साइट के तहत राहे, मांडर एवं उलिहातू शामिल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel