Advertisement
झारखंड : कारीमाटी के लोग न शराब पीयें न पीने दें : मुख्यमंत्री
फरियाद : सीएम से मिले ग्रामीण, कहा-संतोषी की मौत भूख से नहीं रांची : सिमडेगा के कारीमाटी गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में सीएम रघुवर दास से मुलाकात की. कहा कि संतोषी की मौत भूख से नहीं हुई है, लेकिन मीडिया में आयी खबरों के कारण उनका गांव बदनाम हो सकता है. […]
फरियाद : सीएम से मिले ग्रामीण, कहा-संतोषी की मौत भूख से नहीं
रांची : सिमडेगा के कारीमाटी गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में सीएम रघुवर दास से मुलाकात की. कहा कि संतोषी की मौत भूख से नहीं हुई है, लेकिन मीडिया में आयी खबरों के कारण उनका गांव बदनाम हो सकता है.
यह एक षडयंत्र है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कारीमाटी को आदर्श गांव बना कर इस कलंक को धोया जा सकता है. इसमें गांव वाले मिल कर काम करें. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि खुद शराब से दूर रहें और दूसरे को भी शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित करें.
बदनाम किया जा रहा है : कारीमाटी के 70 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप कर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि संतोषी की मौत को लेकर कुछ लोग झूठी खबर फैला कर ग्रामवासियों को बदनाम कर रहे हैं.
कोयली देवी के घर तोड़-फोड़, धमकी देने व चेक को फाड़ने का प्रयास, गांव से भाग जाने की धमकी देने जैसी झूठी खबर पर तीन नामजद समेत 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इससे ग्रामीण दु:खी हैं. कुछ लोग कोयली व उनके परिवार से यह बयान दिला रहे हैं कि उनकी बेटी भात-भात कहते मर गयी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि तारामनी साहू व राशन डीलर भोला साहू में विवाद है. इनकी लड़ाई से गांव बदनाम हो रहा है.
हर रविवार को बैठक करें
मुख्यमंत्री ने कारीमाटी के ग्रामीणों से कहा कि गांव के लोग हर रविवार को बैठक करें. खुद शराब से दूर रहें और दूसरे को भी शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित करें.
क्योंकि जागरूकता से ही शराबबंदी संभव है. केवल कानून बनाने से इसे समाप्त नहीं किया जा सकता है. गांव में शराबबंदी होने पर सरकार एक लाख रुपये का इनाम भी देगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला के उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक को जिले के गांवों में शराब की दुकानों व भट्टी को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि एस ड्राइव चलाकर इस पर रोक लगाने की हिदायत दी गयी है. जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब की दुकान होगी, उस थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी.
गरीबी को समाप्त करना है
श्री दास ने कहा कि हमें झारखंड से गरीबी को समाप्त करना है. इसलिए कारीमाटी के लाेग गांव के गरीबों को चिह्नित करें. सरकार गाय पालन,मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन करने में मदद करेगी. इसके साथ ही गांव के युवक- युवतियों को कंबल, तौलिया, चादर आदि बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.
इनके द्वारा उत्पादित सामग्रियों की खरीदारी राज्य सरकार द्वारा की जायेगी. उन्हें अपना सामान बेचने कहीं नहीं जाना होगा. बच्चों को प्रशिक्षित करें. शिक्षा से ही गरीबी समाप्त हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement