21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO रांची : हिनू पुल से नीचे गिरी कार का सच यहां जानें, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

120 किमी प्रति घंटा से अधिक रफ्तार पर चल रही थी कार रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू पुल के पास कार रेसिंग के दौरान बच्चों को बचाने के चक्कर में एक कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर को तोड़ते हुए हिनू पुल के नीचे जा गिरी. इस कारण […]

120 किमी प्रति घंटा से अधिक रफ्तार पर चल रही थी कार

रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू पुल के पास कार रेसिंग के दौरान बच्चों को बचाने के चक्कर में एक कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर को तोड़ते हुए हिनू पुल के नीचे जा गिरी. इस कारण कार में सवार दो युवक घायल हो गये. घटना सोमवार देर रात करीब 1.09 बजे की है. इस घटना के बाद दूसरा कार चालक आगे निकल गया था.

दूसरा चालक थोड़ी देर बाद पुल के पास पहुंचा और कार में सवार दोनों युवकों को लेकर चला गया. इधर, पुल के नीचे कार के गिरे होने की सूचना मिलने पर उसे देखने के लिए मंगलवार की सुबह वहां कई घंटों तक लोगों की भीड़ लगी रही. इस वजह से सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

पुलिस के अनुसार घटना की जांच के लिए हिनू पुल के समीप स्थित होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दोनों कार में सवार लोग डोरंडा से हिनू की ओर रेस लगाते हुए जा रहे थे. एक कार के आगे दो बच्चों के आने के बाद उसे बचाने के चक्कर में चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर को तोड़ते हुए पुल के नीचे जा गिरी.

घटना के बाद दूसरे कार में सवार लोग कुछ देर के बाद वहां पहुंचे. उन्‍होंने दोनों घायल युवक को कार से निकाला और अपनी कार में बैठा कर ले गये. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट है कि दोनों घायल युवक के पैंट में कीचड़ लगा है और दोनों आराम से जा रहे है. कार की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी. घटना को लेकर किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें