उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि गांधी जी के सपनों को कार करें़ इसकी शुरुआत स्वयं से करें. समाज में भाईचारे के लिए एक-दूसरे के सुख-दुख में भागीदार बनें. खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि एक ही तारीख में देश के दो महान नायक गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है. आज दुनिया में बड़े-बड़े अस्त-शस्त्र बनाये जा रहे हैं.
गांधी जी ने सौ वर्ष पूर्व अहिंसा का जो पाठ दिया, वह आज भी प्रशंसनीय है. खादी एक वस्त्र नहीं विचार है. लोग अधिक से अधिक खादी का प्रयोग करें, जिससे देश आर्थिक रूप से समृद्ध होगा. इस अवसर पर गरीब बच्चों के बीच पाठ सामग्री का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में टेंडर हर्ट स्कूल के निदेशक सुधीर तिवारी, प्राचार्या मंजू गार्गी, चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, मुख्तार सिंह, भानू सिंह उपस्थित थे.