रांची : झारखंड के पत्रकारों को केरल के पत्रकारों की तर्ज पर पेंशन मिलेगी. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजधानी के करमटोली स्थित नवनिर्मित प्रेस क्लब, रांची के उदघाटन समारोह में की. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से पूछा कि वे केरल का मॉडल अपनाना चाहते हैं या असम का. पत्रकारों के प्रतिनिधियों ने केरल मॉडल राज्य में लागू करने की बात कही. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से यह योजना लागू.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के लिए आवास योजना के बारे में भी विचार करने का आश्वासन दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि इसके लिए पत्रकारों को अभी लंबा इंतजार करना होगा.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका सपना है कि झारखंड को विकसित देशों के समकक्ष लाकर खड़ा करें. पत्रकारों को भी इसमें अपना योगदान देना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारों को एक मानदंड स्थापित करना होगा. राज्य सरकार नेदेशकासर्वश्रेष्ठप्रेस क्लब बनाया है. अब पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि वे अपने श्रेष्ठ कार्यों के दम पर झारखंड और प्रेस क्लब रांची को प्रतिष्ठित करें.