रांची. साहित्यिक संस्था शब्दकार के तत्वावधान में शुक्रवार को हिंदी दिवस का आयोजन हुआ. इस अवसर पर सितंबर महीने में जिन साहित्यकारों की जयंती या पुण्यतिथि थी, उन सब को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हीं की रचनाओं का पाठ शहर के विभिन्न रचनाकारों द्वारा किया गया.
फादर कामिल बुल्के, दुष्यंत कुमार, राही मासूम रजा, सुरेंद्र वर्मा, मुक्तिबोध, कैफी आजमी, भारतेंदु हरिश्चंद्र, राधाकृष्णन, महादेवी वर्मा, दुष्यंत कुमार, शरतचंद्र चट्टोपाध्याय, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाअों का पाठ हुआ. शहर के साहित्यकारों में वीना श्रीवास्तव, रश्मि शर्मा, रेनु मिश्रा, नीरज नीर, संगीता कुजारा टॉक, राजीव थेपड़ा एवं भारती सिंह (सभी शब्दकार से) शामिल हुए. इसके अलावा डॉक्टर मीता भाटिया, डॉ सुष्मिता पांडे, अंकुश्री, आशुतोष प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डॉक्टर प्रवीण कुमार गुप्त, आशा पांडे, सीमा चंद्रिका तिवारी, डॉ लताश्री, मुक्ति शाहदेव, अमरनाथ पांडे व अन्य साहित्यकारों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में लक्ष्मी विलास बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा समस्त साहित्यकारों को स्मृति चिह्न के रूप में एक-एक पुस्तक भेंट की गयी.