24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चेंबर की वार्षिक आमसभा आज

चेंबर चुनाव. मारवाड़ी भवन, हरमू रोड में 27 अगस्त को मतदान रांची : झारखंड चेंबर की 53वीं वार्षिक आमसभा शनिवार सुबह 11:30 बजे से चेंबर भवन में शुरू होगी. चुनाव अधिकारी ललित केडिया और विष्णु बुधिया ने शुक्रवार को चेंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आमसभा में अध्यक्षीय […]

चेंबर चुनाव. मारवाड़ी भवन, हरमू रोड में 27 अगस्त को मतदान
रांची : झारखंड चेंबर की 53वीं वार्षिक आमसभा शनिवार सुबह 11:30 बजे से चेंबर भवन में शुरू होगी. चुनाव अधिकारी ललित केडिया और विष्णु बुधिया ने शुक्रवार को चेंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आमसभा में अध्यक्षीय भाषण होगा.
इसके बाद महासचिव वित्तीय वर्ष 2016-17 का लेखा-जोखा पेश करेंगे. बैलेंस शीट को पास कराया जायेगा. वहीं, नये ऑडिटर की नियुक्ति होगी. अंत में इलेक्शन चेयरमैन चुनावी प्रक्रिया के बारे में चेंबर के सदस्यों को विस्तृत जानकारी देंगे. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि चेंबर चुनाव 27 अगस्त को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगा. सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा. मतों की गिनती 28 अगस्त को सुबह 10 बजे से होगी. इस साल 3002 मतदाता वोट डाल सकेंगे.
मतदान के लिए 30 बूथ : चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए कुल 30 बूथ बनाये जायेंगे. कुल 25 काउंटर लगाये जायेंगे. यहां पर मतदाताओं को उनका काउंटर और क्रमांक संख्या मिलेगा. इसी प्रकार कुल 25 कंप्यूटर लगाये जायेंगे, जहां इंट्री स्लिप मिलेगी. जिनके पास फोटोयुक्त कार्ड चेंबर के रिकॉर्ड में नहीं है, उनके लिए अलग काउंटर की व्यवस्था होगी. मतदान स्थल पर लगाये गये सभी कंप्यूटर पर सभी प्रत्याशियों के एक-एक पर्यवेक्षक के बैठक की व्यवस्था होगी. महिला, वृद्ध व पूर्व अध्यक्षों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था होगी.
रांची. झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर टीम रंजीत ने चुनावी प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को सेलिब्रेशन हॉल में मिलन समारोह सह परिचय सत्र का आयोजन किया. टीम के उम्मीदवारों का परिचय कराया गया
चुनावी एजेंडा प्रस्तुत किया गया. रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि जब भी व्यापारियों को जरूरत होगी, हमारी टीम उनके साथ खड़ी रहेगी. इसके पूर्व रंजीत टीम के सदस्यों ने टीम कार्यालय में बैठ कर चेंबर के सदस्यों को फोन के माध्यम से संपर्क किया. साथ ही टीम के पक्ष में मतदान देने की अपील की. टीम के कुछ सदस्यों ने मेन रोड, रातू रोड, हरमू रोड, एजी कॉलोनी में पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान भी चलाया. अभियान व समारोह में झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, रतन मोदी, रंजीत टिबड़ेवाल, बिकास सिंह, मुकेश पांडेय, आनंद गोयल, आनंद कुमार पसारी, अश्विनी राजगढ़िया, दीपक कुमार मारू, दीनदयाल बरनवाल, कुणाल अजमानी, मुकेश अग्रवाल, नवजोत अलंग (रूबल), पंकज कुमार चौधरी, पंकज कुमार पोद्दार, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन(छाबड़ा), प्रवीण लोहिया, राहुल मारू, राम बांगड़, शैलेश अग्रवाल, श्रवण कुमार जालान, सोनी मेहता, विकास विजयवर्गीय, विमल कुमार फोगला शामिल हुए.
रांची : झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर टीम मुकुल ने चुनावी प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को मेन रोड स्थित रांची क्लब में परिचय सत्र का आयोजन किया. इस दौरान टीम के उम्मीदवारों का परिचय कराया गया. आये हुए व्यापारियों व उद्यमियों को चुनाव एजेंडा के बारे में बताया गया. मुकुल तनेजा ने कहा कि व्यवसायी, उद्यमी, प्रोफेशनल की अनुभवी टीम है. व्यापारियों के हितों की रक्षा व सम्मान के लिए टीम काम करेगी. जब भी जरूरत होगी, टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे. इसके पूर्व टीम मुकुल के सदस्यों ने फोन के माध्यम से व्यापारियों से संपर्क किया. टीम को समर्थन देने की अपील की.
समारोह में झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सज्जन सर्राफ, अर्जुन जालान, मनोज नरेडी, जेसिया के अध्यक्ष योगेंद्र ओझा, प्रभात महेश, प्रदीप जैन, अभिषेक सिंह, आदित्य मल्होत्रा, अनिल अग्रवाल, प्रोफेसर आत्मजीत सिंह, गौतम कुमार, जवाहर तनेजा, कमल जैन, काशी प्रसाद कनोइ, किशोर मंत्री, महेंद्र ठक्कर, मनीष कुमार सर्राफ, पूनम आनंद, प्रेम चंद्र श्रीवास्तव (लालाजी),आरडी सिंह, राहुल साबू, राकेश मुरारका, सुरेश अग्रवाल, विजय परशुरामपुरिया शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें