कार्रवाई. धनबाद के युवक की आत्महत्या का मामला
रांची : धनबाद के युवक शिव सरोज कुमार की आत्महत्या के मामले में सिटी डीएसपी शंभु सिंह व चुटिया थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ पिता सुरेश कुमार के बयान पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आराेप में दाेनाें अफसराें के खिलाफ भादवि की धारा-306 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
वैसे मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर इस मामले की जांच सीआइडी के अधिकारी कर रहे हैं. सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह शुक्रवार काे चुटिया थाना भी गये आैर पूछताछ से संबंधित वीडियाे देखा. सीआइडी के दूसरे अधिकारियाें ने स्टेशन राेड स्थित हाेटल, काेतवाली थाना जाकर जांच की. जल्द ही इसकी रिपाेर्ट सरकार काे साैंपे जाने की संभावना है.
मेल काे आधार बनाया : प्राथमिकी में शिव सरोज के पिता ने उस मेल को अाधार बनाया है़, जाे उसने (शिव सराेज ने) पुलिस काे किया था. उस मेल में शिव सरोज ने लिखा था कि वह पीड़ित था, लेकिन उसके साथ आरोपी की तरह व्यवहार किया गया़ थाना प्रभारी के साथ सिटी डीएसपी ने भी उसके साथ गाली गलौज की.
इतना ही नहीं, पूछताछ के क्रम में उसके पिता का कॉलर भी पकड़ लिया गया़ यह सारी बातें उसे बरदाश्त नहीं हुई, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली़ उन्होंने पुलिस विभाग पर भी आरोप लगाया कि मेल के बाद भी किसी वरीय अधिकारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया़, जिसके कारण उनके इकलौते पुत्र ने आत्महत्या कर ली़
गौरतलब है कि गुरुवार को सेवा सदन के पार्किंग के पास एक पेड़ से शिव सरोज कुमार का लटकता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया था़ मुख्यमंत्री रघुवर दास व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने इस मामले काे गंभीरता से लिया था़ सीएम ने 24 घंटे के अंदर मामले की जांच कर सब कुछ साफ करने का आदेश दिया था.