रमकंडा. गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड में बीते तीन दिनों में मलेरिया से 10 लोगों की मौत हो गयी है. प्रखंड के दर्जनों गांव मलेरिया की चपेट में हैं. जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया प्रभावित इलाकों में शिविर लगा कर मरीजों की रक्त जांच आैर इलाज किया जा रहा है़.
शिविर में इलाज कर रहे मरीजों में रविनंदन सिंह, सोनू भुइयां, मंसूर अंसारी, रेखा कुमारी, हृदय कुमार, बैजनाथ भुइयां, कोशिला कुमारी, रामु भुइयां, भगमनी देवी, कमला कुमारी, प्रेमनी देवी शामिल हैं. वहीं, बड़गड़ के मदगड़ी गांव में भी पिछले चार दिनों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है़ जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग इस गांव में शिविर लगाकर मरीजों का इलाज कर रहा है़