फलस्वरूप न तो विभागाध्यक्ष अौर न ही अन्य वरीय शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित हो सके. मंगलवार को कुलपति कक्ष के सामने स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन हुआ़.
मौके पर कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, पूर्व कुलपति डॉ केके नाग, प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज उपस्थित थे. कुलपति ने डॉ शरण को शॉल अोढ़ाकर उन्हें सम्मानित भी किया.