Advertisement
सभी धर्म के लोगों को जोड़ना जरूरी : आचार्य सच्चिदानंद
रांची : नवसृष्टि आश्रम नागपुर के आचार्य सच्चिदानंद भारती ने कहा कि नये महान भारत के लिए सभी धर्म के लोगों को जोड़ना जरूरी है़ जब देशहित की बात होगी, तो लोग एकजुट होंगे़ ईश्वर को किसी ने नहीं देखा और लोग बच्चों में ईश्वर की छवि देखते हैं, इसलिए ‘खुशहाल बचपन अभियान’ की शुरुआत […]
रांची : नवसृष्टि आश्रम नागपुर के आचार्य सच्चिदानंद भारती ने कहा कि नये महान भारत के लिए सभी धर्म के लोगों को जोड़ना जरूरी है़ जब देशहित की बात होगी, तो लोग एकजुट होंगे़ ईश्वर को किसी ने नहीं देखा और लोग बच्चों में ईश्वर की छवि देखते हैं, इसलिए ‘खुशहाल बचपन अभियान’ की शुरुआत हुई है़ उन्होंने इसके साथ ‘त्याग अर्चना’ की अवधारणा को जोड़ कर धर्मराज्य की स्थापना की परिकल्पना की है़ इसे सभी स्वीकार करेंगे और यह नये भारत का निर्माण करेगा़ साझी सोच व साझा लक्ष्य जरूरी है़ वे रविवार को आरसी चर्च के धर्मसमाजियों के लिए एसडीसी, पुरुलिया रोड में आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे़
उन्होंने मसीही धर्मसमाजियों को सलाह दी कि वे मसीही शिष्यता की जड़ में जायें, सदगुरु के दिखाये राह पर चलें, अपनी दृष्टि व्यापक करें अौर अपने दुश्मनों से भी प्रेम करे़ं देश में कैथोलिक चर्च के 21,000 शिक्षण संस्थान हैं, जिनके माध्यम से बड़ा बदलाव ला सकते है़ं आचार्य ने कहा कि ईश्वरीय राज्य के चार स्तंभ हैं – प्रेम, एकता, शांति व खुशी़ इसके माध्यम से एक नये तरह का सुसमाचार प्रचार कर सकते है़ं देश के संदर्भ में दृष्टांत सुनाये़ं यीशु का शिष्य होने के लिए मसीही होना जरूरी नहीं है़
सेमिनार में कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो, बिशप चार्ल्स सोरेंग, बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, फादर थियोडोर टोप्पो,सिस्टर लिंडा मेरी वॉन,सिस्टर सोसन बाड़ा, फादर आलाेक, सिस्टर ललिता रोशनी लकड़ा व बड़ी संख्या में धर्मसमाजी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement