रांची : झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अौर कपड़ा कंपनी रेमंड आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गये हैं. रेमंड के चेयरमैन अौर मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम हरि सिंघानिया ने खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ को पत्र लिख कर कहा है कि रेमंड अौर झारखंड खादी बोर्ड मिल कर देश में खादी के प्रमोशन […]
रांची : झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अौर कपड़ा कंपनी रेमंड आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गये हैं. रेमंड के चेयरमैन अौर मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम हरि सिंघानिया ने खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ को पत्र लिख कर कहा है कि रेमंड अौर झारखंड खादी बोर्ड मिल कर देश में खादी के प्रमोशन को बढ़ा सकते हैं. बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि बहुत जल्द रेमंड के वरीय पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल रांची पहुंच कर सहयोग के बिंदुअों पर बात करेगा. उन्होंने कहा कि यह बोर्ड के लिए उपलब्धि है अौर इससे हमारा दायरा अौर बढ़ेगा.
संजय सेठ ने कहा कि रेमंड कंपनी ने खादी बोर्ड से धागा खरीदने की इच्छा जतायी है. हमलोग उन्हें धागा उपलब्ध करायेंगे. कंपनी उसे अौर मॅडिफाई करेगी. इसके अलावा वस्त्र की डिजाइनिंग से संबंधित कार्य भी होंगे.
फिलहाल हमारे पास 12 जिलों में 22 केंद्रों में धागा का उत्पादन हो रहा है. रेमंड से करार के बाद हमारा उत्पादन बढ़ जायेगा. बोर्ड ने खादी के जरिये रोजगार सृजन करने की जो पहल की है, उसे भी बढ़ावा मिलेगा. श्री सेठ ने कहा कि पिछले महीने गुजरात के गांधीनगर में आयोजित टेक्सटाइल इंडिया 2017 के आयोजन के दौरान हरि सिंघानिया से मुलाकात हुई थी. वे झारखंड में विकास के कार्य को लेकर काफी उत्साहित दिखे. मोमेंटम झारखंड के आयोजन से भी काफी प्रभावित हुए थे.