उक्त निर्देश बुधवार को रांची विवि परीक्षा बोर्ड की बैठक में दिया गया. छात्रा की उत्तरपुस्तिका भुलाने के मामले में बैठक में ही एक सदस्य ने लापरवाही के लिए संबंधित व्यक्ति की जिम्मेवारी तय करने की मांग की. सदस्य ने छात्रा को फिर से परीक्षा में बैठने देने के निर्णय का विरोध भी किया. कहा गया कि छात्रा को दंड क्यों मिले. हालांकि बैठक में बताया गया कि विवि नियमानुसार छात्रा को फिर से परीक्षा देनी होगी.
Advertisement
विवि ने छात्रा की कॉपी भुला दी, फिर परीक्षा देने को कहा
रांची : रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर इतिहास पहले सेमेस्टर की छात्रा निरमा ने गोस्सनर कॉलेज परीक्षा केंद्र में परीक्षा दी थी. लेकिन जब रिजल्ट जारी हुआ, तो उसे पेपर संख्या-103 में शून्य अंक मिले. इसके बाद छात्रा ने विवि आकर नियमानुसार उत्तरपुस्तिका की खोज करायी, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उत्तरपुस्तिका नहीं मिली. जबकि […]
रांची : रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर इतिहास पहले सेमेस्टर की छात्रा निरमा ने गोस्सनर कॉलेज परीक्षा केंद्र में परीक्षा दी थी. लेकिन जब रिजल्ट जारी हुआ, तो उसे पेपर संख्या-103 में शून्य अंक मिले. इसके बाद छात्रा ने विवि आकर नियमानुसार उत्तरपुस्तिका की खोज करायी, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उत्तरपुस्तिका नहीं मिली. जबकि गोस्सनर कॉलेज परीक्षा केंद्र से उत्तरपुस्तिका विवि मुख्यालय पहुंचा दी गयी थी. उत्तरपुस्तिका नहीं मिलने की स्थिति में अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने उक्त छात्रा (निरमा) को उक्त पेपर की फिर से परीक्षा देने का निर्देश जारी किया है.
बेड़ो की शिक्षिका के प्रमाण पत्र की जांच कराने का लिया गया निर्णय
कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बेडो प्रखंड में शिक्षिका के पद पर कार्यरत पंचमी कुमारी के प्रमाण पत्र की जांच कराने का निर्णय लिया गया. संबंधित शिक्षा अधिकारी ने पंचमी के प्रमाण पत्र को संदेहास्पद मानते हुए विवि को स्थिति से अवगत कराने का आग्रह किया था. कॉमर्स की छात्रा पूजा कुमारी का रिजल्ट लंबित रहने की स्थिति में छात्रा को इवीएस की फिर से परीक्षा देने का निर्णय लिया गया. हिंदी में पीएचडी कर रहे हरिद्वारी लाल के पीएचडी रिजल्ट पर रोक लगा दी गयी. हरिद्वारी लाल ने विवि व यूजीसी के नियमानुसार कोर्स वर्क पूरा नहीं किया था. जबकि थिसिस मूल्यांकन के बाद विशेषज्ञ द्वारा विवि द्वारा निर्धारित फॉरमेट को नहीं भरा गया था. बोर्ड ने उम्मीदवार को फिर से कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया है.
मेडिकल की परीक्षा तिथि में किया गया फेरबदल
बोर्ड की बैठक के दौरान ही मुख्यालय में रिम्स के एमबीबीएस के छात्र परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर डटे हुए थे. छात्र कुलपति व परीक्षा नियंत्रक से परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद बोर्ड ने 24 व 27 जुलाई को होनेवाली एनाटोमी पेपर वन व टू की परीक्षा तिथि आगे बढ़ा दी. बैठक में कुलपति के अलावा प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा, डीन डॉ आइके चौधरी, डॉ वीवीएन पांडेय, डॉ जीके श्रीवास्तव, डॉ डीके श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement