Advertisement
पार्षद ने चहेते के घर के आगे करायी डीप बोरिंग
रांची: पानी की किल्लत को देखते हुए रांची नगर निगम ने कई मोहल्लों में डीप बोरिंग करा कर वहां पानी की टंकी लगवायी है. हालांकि, कई जगहों पर पार्षद के करीबी लाेगों ने डीप बोरिंग का संचालन अपने हाथों में ले रखा है. इससे मोहल्ले के ज्यादातर लोगों को निगम की इस योजना का लाभ […]
रांची: पानी की किल्लत को देखते हुए रांची नगर निगम ने कई मोहल्लों में डीप बोरिंग करा कर वहां पानी की टंकी लगवायी है. हालांकि, कई जगहों पर पार्षद के करीबी लाेगों ने डीप बोरिंग का संचालन अपने हाथों में ले रखा है. इससे मोहल्ले के ज्यादातर लोगों को निगम की इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
वार्ड नंबर-18 में ऐसा ही एक डीप बोरिंग वार्ड कार्यालय के समीप किया गया है. स्थानीय वार्ड पार्षद गुलाम सरवर के एक मित्र का मो इमरान का घर भी यहीं पर है. उन्हीं के घर में बोरिंग का स्टार्टर लगा हुआ है. टंकी में दोनों टाइम पानी भरने की जिम्मेदारी उन्हीं पर है. वार्ड के लाेगों का आरोप है कि इमरान कभी पानी की टंकी को फुल नहीं करते हैं. ऐसे में सुबह आधे घंटे में ही टंकी खाली हो जाती है. वहीं, दूसरी ओर इमरान ने पानी टंकी में अपने घर का कनेक्शन करवा दिया गया है, जिससे उनके घर में 24 घंटे पानी उपलब्ध रहता है.
टंकी में पानी भरता है. मैं खुद मॉनीटर करता हूं कि लोगों को परेशानी न हो. किसी के घर का निजी कनेक्शन पानी टंकी में नहीं है. अगर किसी को पानी नहीं मिल रहा है, तो वह पर्सनली भी आकर मुझसे मिल सकता है.
गुलाम सरवर रिजवी, पार्षद वार्ड-18
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement