रांची: निगरानी ने शराब का परमिट बनाने के नाम रिश्वत मांगने के मामले में सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर के खिलाफ भी बुधवार को केस दर्ज किया है. इससे पहले मंगलवार की शाम निगरानी ने सर्वे मैदान स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय में छापेमारी कर दारोगा विश्वनाथ राम और गार्ड रामलखन राय को 40 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया था.
तब दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर को ही रुपये देने के लिए उन्होंने घूस लिये थे. इस मामले में निगरानी ने गंभीरता बरती और इस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की.
शराब दुकान के संचालक की शिकायत पर हुई थी कार्रवाई
मंगलवार की शाम निगरानी ने एसपी राजकुमार लकड़ा के नेतृत्व में सर्वे मैदान स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय में छापेमारी की. वहां से उत्पाद दारोगा विश्वनाथ राम और गार्ड राम लखन राय को 40 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों ने रुपये पिस्का मोड़ स्थित शराब दुकान के संचालक प्रवीण कुमार से 345 पेटी अंगरेजी शराब का परमिट बनाने के नाम पर लिये थे. निगरानी डीएसपी मिथिलेश कुमार के समक्ष विश्वनाथ राम ने पूछताछ में बताया था कि उन्होंने रिश्वत में रुपये सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर को देने के लिए लिये थे. बाद में निगरानी ने अरविंद कुजूर के कार्यालय में सर्च किया. वहां से निगरानी ने शराब रिलीज करने के लिए परमिट भी मिला. इसी आधार पर अरविंद कुजूर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. निगरानी ने जांच शुरू कर दी है.
विश्वनाथ राम के पास चार करोड़ की संपत्ति
डीएसपी ने बुधवार को भी दारोगा विश्वनाथ राम के पास से बरामद जमीन, फ्लैट, इंवेस्टमेंट सहित अन्य पेपर के मूल्यांकन के आधार पर दारोगा के पास करीब चार करोड़ रुपये की संपत्ति होने का अनुमान लगाया है. निगरानी के अधिकारियों के अनुसार विश्वनाथ राम ने अपनी पत्नी के नाम पर भी जमीन और फ्लैट खरीदे हैं. इस संबंध में अनुसंधान शुरू कर दी गयी है. दारोगा के पास से गिरिडीह, जमशेदपुर, टाटीसिलवे, चाईबासा के विभिन्न बैंक के जो पासबुक मिले हैं, उसके संबंध में जांच शुरू कर दी गयी है.