कुजू ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत व मांडू प्रखंड के अंचलाधिकारी रवींद्र कुमार ने राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने, मृतक के आश्रित को राशनकार्ड, आवास व योजना के तहत मवेशी तथा बिजली विभाग से कागजी प्रक्रिया के तहत तीन लाख रुपये मुआवजा दिलाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया है.
इसके आधार पर ग्रामीणों ने दिन के एक बजे रोड जाम हटा लिया. कुजू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया है. कुजू ओपी में मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, जोबला गांव के वासुदेव मांझी अपने छह मवेशियों को घर से चराने के लिए निकले थे. जैसे ही जोबला नाला के नीचे उतरे, वैसे ही 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार वासुदेव व उनके मवेशियों पर टूट कर गिर गया. घटनास्थल पर ही उनकी और उनके पांच मवेशियों की मौत हो गयी. एक मवेशी जीवित है, लेकिन वह भी चल फिर नहीं पा रहा है. घटना की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली, वैसे ही सुबह नौ बजे के आस-पास रोड जाम कर दिया.