Advertisement
जमीन घोटाले पर आदिवासी संगठन का राजभवन के समक्ष महाधरना 30 को
रांची : आदिवासी सेना की बैठक हेसल अखरा में गुरुवार को हुई. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष शिवा कच्छप ने की. बैठक में फरजी डीड बना कर आदिवासियों की जमीन बेचने का विरोध किया गया. साथ ही यह फैसला लिया गया कि आदिवासी संगठन इसके विरोध में 30 जून को राजभवन के समक्ष धरना देंगे. राज्यपाल […]
रांची : आदिवासी सेना की बैठक हेसल अखरा में गुरुवार को हुई. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष शिवा कच्छप ने की. बैठक में फरजी डीड बना कर आदिवासियों की जमीन बेचने का विरोध किया गया. साथ ही यह फैसला लिया गया कि आदिवासी संगठन इसके विरोध में 30 जून को राजभवन के समक्ष धरना देंगे. राज्यपाल से इस मामले में सीबीआइ जांच कराने की मांग की जायेगी. शिवा कच्छप ने कहा कि 1000 एकड़ भूमि का घोटाला हुआ है.
आदिवासी जमीन के फरजी दस्तावेज तैयार कर खरीद-बिक्री की गयी है. इतना ही नहीं आदिवासी जमीन मामले में एसएआर कोर्ट के आदेश का फरजी दस्तावेज भी तैयार कर मुआवजा भुगतान दिखा दिया गया है. फरजी हुकुमनामा तैयार कर आदिवासियों की जमीन लूटी गयी है.
गैर मजरूआ जमीन, मजियस जमीन का गलत दस्तावेज बना कर बेचा जा रहा है. बैठक का संचालन राहुल उरांव ने किया. मौके पर चिलगू उरांव, अजय कच्छप, रमा महली, दीपक कच्छप, संदीप उरांव, राजेश लिंडा, वैजनाथ मुंडा, रूपचंद केवट, राजेंद्रकांत महतो, चिंटू उरांव, गुडू उरांव, अनिल, दीपक खलखो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement