रांची :शहर के स्कूलों में छात्रों से आये दिन क्रूरता की खबरें सामने आते रहती है. इस बार संत फ्रांसिस स्कूल का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया. शहर के प्रतिष्ठित स्कूल समझे जाने वाले संत फ्रांसिस में एक छठी कक्षा के छात्र मयंक से 250 बार उठक -बैठक करवाने की खबर सामने आयी है. लगातार 45 मिनट तक उठा -बैठक करने के बाद छात्र का पैर सूज गया है. डॉक्टरों ने बताया कि इस तरह की क्रूर सजा से छात्र के मन और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है और कई बार रक्त का प्रवाह रूक जाने से हार्ट अटैक का भी खतरा बना रहता है.
बता दें, कि छात्र की गलती इतनी थी कि वह टीचर के क्लास में प्रवेश करने के बाद बगल के साथी छात्र से बात कर रहा था. बच्चों के कोमल भावना का इस तरह की सजा का क्या असर होता होगा, इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है. उधर छात्र मयंक के चाचा सुधीर कुमार शर्मा ने स्कूल के प्रिंसीपल से जब इस बात को लेकर शिकायत की है. बताया जा रहा है कि स्कूल के प्रिसिंपल ने टीचर को दो दिन की छुट्टी में भेज दिया है.