जमशेदपुर: योग देश की प्राचीन संस्कृतियों में से एक है. योग से ही भारत स्वस्थ बनेगा. यह बातें केंद्रीय पशुपालन, डेयरी व मत्स्य पालन व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री सुदर्शन भगत ने बुधवार को कही. वे विश्व योग दिवस पर बिष्टुपुर गोपाल मैदान में पतंजलि योग समित, भारत स्वाभिमान जिला कमेटी एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित योगाभ्यास के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया को भारत ने योग देने का काम किया है.
योग से मनुष्य को अध्यात्मिक शांति व बल मिलती है. इस कारण जीवन में इसका काफी महत्व है. श्री भगत ने कहा कि योग सभी दृष्टिकोण से फायदेमंद है.
नियमित योग करने से फायदा मिलेगा : मौके पर मौजूद खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि योग को नियमित रूप से करने से इसका जरूर फायदा मिलेगा. वहीं योग से अध्यात्मिक बल मिलता है, जिससे मनुष्य प्राकृतिक से सीधे जुड़ जाता है. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि योग के मामले में भारत विश्व गुरु बन चुका है. आम लोगों को इसका फायदा मिल रहा है. मंच का संचालन सिविल सर्जन डॉ एसके झा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डीसी अमित कुमार ने किया.इस मौके पर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, डीडीसी सूरज कुमार, डीएसपी केएन मिश्रा, वाणिज्यकर पदाधिकारी अजय सिन्हा, एडीएम सुबोध कुमार, के अलावा स्कूली बच्चे व सामाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद थे.