23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणनीति: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव ने की बैठक, कहा राज्य में आदिवासियों के बीच भाजपा का जनाधार बढ़ायें

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव अपने तीन दिवसीय प्रवास पर रांची आये हैं. अपने प्रवास के पहले दिन उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों व कोर कमेटी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही विधायकों से अलग-अलग बातचीत कर संगठन और सरकार के काम के बाबत जानकारी ली़. रांची: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव […]

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव अपने तीन दिवसीय प्रवास पर रांची आये हैं. अपने प्रवास के पहले दिन उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों व कोर कमेटी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही विधायकों से अलग-अलग बातचीत कर संगठन और सरकार के काम के बाबत जानकारी ली़.

रांची: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव ने पार्टी को ग्रास रूट पर मजबूत बनाने को लेकर कार्य करने का निर्देश दिया है. साथ ही आदिवासियों के बीच पार्टी का जनाधार बढ़ाने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा अन्य वर्गों के साथ-साथ खास कर आदिवासियों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास किया जाये.

श्री माधव ने शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में अपने तीन दिवसीय संगठनात्मक प्रवास के दौरान प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने जम्मू कश्मीर में पार्टी की ओर से किये गये कार्यों के बारे में पदाधिकारियों को विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि कैसे विपरीत परिस्थितियों में भी संगठन की बदौलत जम्मू-कश्मीर में भाजपा गठबंधन की सरकार बनी. बैठक के दौरान श्री माधव ने संगठन की ओर से राज्य के 511 मंडलों में चलाये कार्यक्रमों की जानकारी ली. पंडित दीन दयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के तहत चलाये गये कार्यक्रमों का जायजा लिया. साथ ही केंद्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को बताया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने की. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे.
चुनौतियों को अवसर में बदलने की दी नसीहत : बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव तीन दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर झारखंड पहुंचे हैं. उन्होंने शनिवार को प्रदेश पदाधिकारियों, कोर कमेटी के सदस्यों व पार्टी के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर संगठनात्मक मुद्दे पर बातचीत की. श्री माधव ने पदाधिकारियों को राज्य की चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया. एक सवाल के जवाब में श्री प्रकाश ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चुनाव नहीं संगठन की दृष्टि को लेकर काम करते हैं. भाजपा का मुख्य उद्देश्य को राष्ट्रीय वैभव को बढ़ाना है. भाजपा कार्यकर्ता हमेशा चुनाव को लेकर तैयार रहते हैं. बूथ स्तर तक पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए 14740 कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. प्रत्येक पंचायत व बूथों पर दो-दो कार्यकर्ता प्रवास कर रहे हैं. राज्य के 24500 बूथों पर पार्टी को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी फेस्ट और केंद्रीय नेताओं के प्रवास के कारण पंडित दीन दयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के काम में कुछ व्यवधान आया. जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. कई जिलों से रिपोर्ट आ चुकी है. प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश प्र‌वक्ता राजेश शुक्ल और मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक मौजूद थे.
आज सरायकेला में करेंगे पदधारियों के साथ बैठक
श्री माधव 18 जून को सरायकेला-खरसावां के भाजपा जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही पश्चिम सिंहभूम जिला के सरायकेला प्रखंड कमेटी एवं खूंटी जिला में एक बूथ कमेटी के साथ बैठक में शामिल होंगे.19 जून को श्री माधव रांची से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें