Advertisement
रांची : अपर बाजार के राज ट्रेडर्स के तेल में मिला हाइड्रोजन साइनाइड
रांची : मिलावटी तेल मामले में रांची की एसीएमओ नीलम चौधरी ने राज ट्रेडर्स के संचालक को नोटिस भेजा है. उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 40 दिन की मोहलत दी गयी है. इस प्रतिष्ठान के सात सैंपल की जांच स्टेट फूड लेबोरेटरी में हुई थी, जिसमें मिलावट पाये गये थे. इसके यहां से जब्त […]
रांची : मिलावटी तेल मामले में रांची की एसीएमओ नीलम चौधरी ने राज ट्रेडर्स के संचालक को नोटिस भेजा है. उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 40 दिन की मोहलत दी गयी है. इस प्रतिष्ठान के सात सैंपल की जांच स्टेट फूड लेबोरेटरी में हुई थी, जिसमें मिलावट पाये गये थे. इसके यहां से जब्त मिलावटी तेल की जांच में हाइड्रोजन साइनाइड केमिकल भी मिला था.
पिछले दिनों रांची के एसडीओ भोर सिंह यादव ने अपर बाजार के दो प्रतिष्ठानों छापाड़िया व राज ट्रेडर्स में छापेमारी की थी. राज ट्रेडर्स के हिंदपीढ़ी लेक रोड स्थित गोदाम से रंग, केमिकल,पॉम अॉयल व सरसों तेल के सात सैंपल जब्त किये गये. इसकी जांच स्टेट फूड लेबोरेटरी में करायी गयी. सभी सैंपल में मिलावट पाये गये. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही एसीएमओ ने राज ट्रेडर्स के संचालक को नोटिस भेजा. वहीं छापाड़िया ट्रेडर्स को भी सील कर दिया गया था. 11 जून को सील खोलने के बाद इसके आठ सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया. जिसकी जांच अभी चल रही है. जल्द ही इसकी भी रिपाेर्ट आने की संभावना है.
जांच रिपोर्ट के आधार पर भेजा नोटिस : एसीएमओ
रांची की एसीएमओ नीलम चौधरी ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद राज ट्रेडर्स को नोटिस भेज कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement