Advertisement
रिम्स को एमबीबीएस की 250 सीटें मिलने की उम्मीद जगी
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स को एमबीबीएस की 250 सीटें मिलने की उम्मीद जगी है. रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने कहा कि 250 एमबीबीएस सीट मिलने में रिम्स को दिक्कत नहीं होगी. स्पेशल डायरेक्टर जेनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (स्पेशल डीजीएचएस) डॉ बीडी अठानी ने उन्हें सीटें बढ़ाने के बाबत प्रस्ताव भेजने […]
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स को एमबीबीएस की 250 सीटें मिलने की उम्मीद जगी है. रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने कहा कि 250 एमबीबीएस सीट मिलने में रिम्स को दिक्कत नहीं होगी. स्पेशल डायरेक्टर जेनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (स्पेशल डीजीएचएस) डॉ बीडी अठानी ने उन्हें सीटें बढ़ाने के बाबत प्रस्ताव भेजने को कहा है.
उन्होंने कहा कि बुधवार को डॉ बीडी अठानी ने रिम्स का जायजा लिया और अस्पताल की व्यवस्था को देख कर प्रसन्नता जाहिर की. मालूम हो कि डॉ अठानी मेडिकल सीट बढ़ाने में मिलनेवाले फंड कमेटी के चेयरमैन हैं और उनके आदेश-निर्देश पर ही मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ती है. डाॅ बीडी अठानी ओड़िशा में स्टील अथॉरिटी हॉस्पिटल के अपग्रेडेशन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान वह रिम्स का जायजा लेने पहुंचे थे.
बेहतर ढंग से तैयार हो रहा है ऑपरेशन थियेटर : रिम्स निदेशक ने डॉ अठानी को न्यूरो सर्जरी के लिए तैयार किया जा रहा ऑपरेशन थियेटर दिखाया. उन्हें बताया गया कि रिम्स के अधिकांश ऑपरेशन थियेटर माड्यूलर में तब्दील हो रहे हैं. कुछ ओटी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. अस्पताल भ्रमण के दौरान मरीजों को दिये जाने वाले बेड पर भोजन की व्यवस्था भी उन्होंने देखी. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में निजी अस्पतालों की तरह भोजन मुहैया कराना सराहनीय कदम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement