धरना पर बैठनेवालों में बिरसा के वंशज सुखराम मुंडा, जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा, खूंटी जिलाध्यक्ष सुदामा मुंडू, जिप सदस्य बालकृष्ण मुंडा, रामदुर्लभ सिंह मुंडा, दिलीप साहू, हरिहर महतो, सुरेश चंद्र महतो, दिगंबर गोंझू , बाहला पहान, जितेंद्र सिंह गोंझू, योगेश्वर अहीर , गणेश प्रमाणिक, मनोज मंडल, नंदेश्वर, अनूप, योगेन्द्र, धनंजय, रजनीश कुमार के अलावा ग्राम प्रधान व पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे.
Advertisement
शर्मनाक: स्टैच्यू ऑफ उलगुलान निर्माण के लिए कोकर से पवित्र मिट्टी ले जा रहे थे लोग, प्रचार वाहन के दो लोगों को पुलिस ने पीटा
बुंडू : स्टैच्यू ऑफ उलगुलान फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को रांची के कोकर स्थित भगवान बिरसा के समाधि स्थल से पवित्र माटी बुंडू के प्रधान नगर एदलहातू (सूर्य मंदिर के पास) लायी जा रही थी. बिरसा के वंशज, पाहन, पुजारी, पंचायत प्रतिनिधि व उलगुलान फाउंडेशन से जुड़े लोग बिरसा रथ पर सवार होकर मिट्टी […]
बुंडू : स्टैच्यू ऑफ उलगुलान फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को रांची के कोकर स्थित भगवान बिरसा के समाधि स्थल से पवित्र माटी बुंडू के प्रधान नगर एदलहातू (सूर्य मंदिर के पास) लायी जा रही थी. बिरसा के वंशज, पाहन, पुजारी, पंचायत प्रतिनिधि व उलगुलान फाउंडेशन से जुड़े लोग बिरसा रथ पर सवार होकर मिट्टी ले जा रहे थे. इस दौरान दशम फॉल थाना क्षेत्र में घुसते ही आगे चल रहे प्रचार वाहन को पुलिस ने रोका. पुलिस ने उसमें सवार दो प्रचारक वीरेंद्र कुमार महतो व मुकेश कुमार महतो की पिटाई कर दी. इसके विरोध में सभी लोग तैमारा चौक स्थित बिरसा मुंडा के प्रतिमा स्थल एवं थाना परिसर के सामने धरना पर बैठ गये.
धरना में शामिल लोग दोषी पुलिसकर्मी एवं थानेदार को निलंबित करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान बात करने आये दशम फॉल थाना प्रभारी को धरना पर बैठे लोगों ने खरी-खोटी सुनायी. बाद में बुंडू डीएसपी कुमार बेंकटेश रमन व बुंडू थानेदार संचमान तमांग ने लोगों को आश्वासन दिया कि डीआइजी और एसएसपी रांची के आदेश पर जांच होगी. दोषी पाये जाने पर पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जायेगा. दो पुलिस अधिकारी ने लोगों से कहा कि स्टैच्यू निर्माण का कार्य बहुत ही अच्छा है. वे इस कार्य को आगे बढ़ायें. हम आपके साथ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement