रांची-INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने रांची पहुंचते ही कहा कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के बाद बातचीत करेंगे. उन्हें 100 प्रतिशत उम्मीद है. सीएम हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया गया. उनकी गरिमा को कुचला गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर धन शोधन के आरोप लगाने वाले संवैधानिक पदाधिकारी उनकी गरिमा के उल्लंघन में शामिल हैं. उन्होंने दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. वे कांके रोड स्थित सीएम आवास में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत अन्य मौजूद थे.
चुनाव में जीत करेंगे सुनिश्चित-हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उपराष्ट्रपति का चुनाव होना है. इसके लिए पक्ष और विपक्ष दोनों तैयारी में जुटे हैं. इसी क्रम में INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी रांची पहुंचे हैं. वे वोटरों से व्यक्तिगत संपर्क भी कर रहे हैं. झारखंड में उनका स्वागत करते हैं. चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित की जाएगी. 9 सितंबर 2025 को मतदान होना है.
कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी?
बी सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं. 16 साल से अधिक समय तक उन्होंने अदालतों में सेवा दी है. जुलाई 1946 में जन्मे जस्टिस रेड्डी को दो मई 1995 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. बाद में पांच दिसंबर 2005 को गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए. 12 जनवरी 2007 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बने और आठ जुलाई 2011 को सेवानिवृत्त हुए. ये उस्मानिया विश्वविद्यालय के कानूनी सलाहकार और स्थायी वकील भी रह चुके हैं. मार्च 2013 में गोवा के पहले लोकायुक्त बने, लेकिन सात महीने के अंदर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. INDIA गठबंधन ने इन्हें उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में 31 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम? दो सितंबर को भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

