23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्री मैट्रिक कोचिंग के छात्रों का मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

प्री मैट्रिक कोचिंग के छात्रों का मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

घाटोटांड़. टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित प्री मैट्रिक कोचिंग के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. इस कोचिंग से जुड़े शत प्रतिशत छात्र बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए. 561 छात्रों में से 545 ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा दी थी. सभी ने उत्कृष्ट अंकों के साथ सफलता प्राप्त की. इनमें से 70 छात्रों ने डिस्टिंक्शन (75% से अधिक अंक) प्राप्त किया. 323 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की. अमृता गुप्ता और शगुन कुमारी ने क्रमशः 95% से अधिक अंकों के साथ जिला स्तर पर पहला और दसवां स्थान प्राप्त किया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस पहल का दायरा बढ़ाया गया. इसमें रामगढ़ जिले के विभिन्न 11 केंद्रों पर गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषयों के लिए कुल 1,846 छात्रों ने कोचिंग के लिए नामांकन किया. जय हिंद विद्या निकेतन, सोनडीहा की छात्रा अमृता गुप्ता ने जिले में पहला स्थान हासिल किया. उसने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती है. इस कार्यक्रम ने हमें अपने सपनों को साकार करने का साहस दिया. शगुन कुमारी के पिता दैनिक मजदूरी करते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरी बेटी जिले की टॉप रैंकर्स में शामिल होंगी. हम शिक्षकों और टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हैं. इचाकडीह पीएमसी के प्रधानाचार्य अजीत कुमार आचार्य आज भी बुनियादी अवसंरचना की कमी के कारण अपने ही घर में कक्षाएं चलाते हैं. उन्होंने बताया कि अभिभावक अपने बच्चों पर रोजगार के लिए निर्भर रहते हैं. इसलिए हम छात्रों की उपलब्धता के अनुसार कक्षा के समय तय करते हैं. पिता ने इस पहल की शुरुआत की थी. इसे अपने जीवन का मिशन मानकर आगे बढ़ा रहा हैं. शिशु निकेतन स्कूल के विज्ञान शिक्षक दिवाकर कुमार ने कहा कि हम दिन की शुरुआत प्रेरणादायक कहानियों से करते हैं. जय भारत विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य नागेश्वर प्रसाद मेहता ने बताया कि कि शुरुआत में पीएमसी कार्यक्रम को लेकर संकोच था, लेकिन जब छात्रों ने अच्छे प्रदर्शन शुरू किया, तो यह धीरे-धीरे गति पकड़ने लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel