23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों को लक्ष्य से दिग्भ्रमित कर रहा सोशल मीडिया का दुरुपयोग : एसडीओ

विद्यार्थियों को लक्ष्य से दिग्भ्रमित कर रहा सोशल मीडिया का दुरुपयोग : एसडीओ

बरकाकाना. एसवीडी पब्लिक स्कूल, बरकाकाना में शनिवार को विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी एसडीओ रवींद्र गुप्ता, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकरवर्मा, विद्यालय निदेशक संजय कुमार थे. प्रदर्शनी में ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम, भारत का मून मिशन चंद्रयान, ऑटोमेटिक वाटर डिस्पेंसर, ऑटोमेटिक बैरिकेट सिस्टम, गिटार, वोल्कानो, ए आइ मॉडल, वर्किंग रोबोट, एटीएम, मनी एंड बैंकिंग, हाइड्रोक्लोरिक फ्रीज, एयर एंड वाटर पॉल्यूशन, एंटी स्लिप अलार्म, पॉल्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम के मॉडल को प्रस्तुत किया. अतिथियों ने सभी मॉडलों का अवलोकन किया. मॉडल तैयार करने वाले विद्यार्थियों ने मॉडल से संबंधित जानकारी दी. एसडीओ श्री गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में इसका दुरुपयोग विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य से दिग्भ्रमित कर रहा है. लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत जरूरी है. ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और मार्गदर्शन की बात कही. निदेशक संजय कुमार ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के वैज्ञानिक, इंजीनियर, कलाकार हैं. कार्यक्रम का संचालन खुशबू मल्होत्रा ने किया. मौके पर अजय कुमार, अखिलेश यादव, ऋषभ सिन्हा, मीनाक्षी प्रसाद, रंजन कुमार, राहुल सिंह, मो रियासत, वंदना राॅय, गौरव कुमार, नीता बनर्जी, शिवांगी बासु, मधुमिता, सुनीता, पुष्पा कुमारी, मुस्कान, आरती, निधि मित्तल, खुशी, बालेश्वर राम, आनंद महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel